ETV News 24
देशबिहाररोहतास

विद्युत तार से हो रही मौत के बाद गंभीर नहीं है विभाग

संझौली
विद्युत धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो रही मौत के बाद भी उदासीन है विद्युत विभाग। प्रखंड के औराई गांव में स्कूल के पास बाउंड्री के पास से 11 हजार की तार गई है। हाई वोल्टेज तार गांव के मुख्य पथ पर मध्य विद्यालय के पास से बांस के सहारे खींची गई है। ग्रामीण इसकी शिकायत कई बार विभाग से किए। लेकिन बिजली विभाग पर कोई असर नहीं पड़ा। बरसात में बांस के सहारे जा रही हाई वोल्टेज तार से घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने तार को पोल लगा ऊपर करने की मांग की है। ग्रामीण जनार्दन सिह, बिपिन कुमार, संजीत कुमार ने कहा कि बरसात में बांस के सहारे खींची गई तार से बड़ी घटना होने की आंशका से इंकार नहीं किया जा सकता। अभी स्कूल बंद है। खुलेगा तो बच्चो को खतरा है। प्रखंड में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। विद्युत धारा प्रवाहित लुंजपुंज तार से खेत देखने गए संझौली के निवासी रामा शंकर सिह, उसरा के मनोज कुमार, अमैठी में रंजीत कुमार की मौत होने के बाद भी विभाग इसके प्रति उदासीन है।इस संबंध में जेई दीपक कुमार ने कहा कि यह सप्लाई नटवार से आती है। इसे दुरूस्त करने के लिए कर्मी को भेजा जा रहा है।

Related posts

हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने जर्दा व्यवसायी से एक लाख 25 हजार रुपए की लूटा

ETV News 24

पंचायत स्तरीय आंबेडकर परिचर्चा आयोजित

ETV News 24

डेकरी में एक बार फिर दिखा दबंगों का कहर।अपराधियों के संरक्षण में हो रहा था भवन निर्माण।लोगों ने लगाई रोक तो दरवाजे पर चढ़ कर दी पिटाई

ETV News 24

Leave a Comment