ETV News 24
देशबिहाररोहतास

ग्राम कचहरी में करायी गई अंतर्जातीय विवाह

संझौली/रोहतास

रोहतास जिला के संझौली में ग्राम कचहरी में उदयपुर एवं मझौली के सरपंच एवं अन्य पंचों की उपस्थिति में अंतर जातीय ब्याह कराया गया। उदयपुर ग्राम में सोमवार को इस अंतर जातीय विवाह में मझौली पंचायत की सरपंच विभा देवी व उदयपुर की सरपंच नीतू कुमारी की उपस्थिति में हिंदू रीति रिवाज से शादी करायी गई। सरपंच विभा देवी ने बताया कि पंचायत के तेनुआं की रागिनी कुमारी तथा उदयपुर गांव के दीपक कुमार के बीच पांच वर्षो से प्रेम संबंध था। कॉलेज में पढ़ते हुए दोनों संपर्क में आए थे। उनके इस प्रेम संबंध को लेकर दोनों के परिजनों के बीच तनाव था। स्थिति नाजुक हो गई थी। लेकिन, लड़का व लड़की दोनों बालिग हैं। इस कारण उनके अभिभावकों को समझाकर शादी करा दी गई।शादी समारोह में समाजसेवी प्रमोद टैगोर, सहेंद्र पाठक, प्रो. ललिता सिंह, गोविंद चौधरी, सोहन चौधरी, सरोज कुमारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सरपंच ने बताया कि शादी की सूचना थाने को दे दी गई है। ग्राम कचहरी के पंजी में भी निबंधन भी दर्ज कर लिया गया है। मौके पर पंच कौशल चौधरी, सोहन चैधरी, सतेंद्र पाठक, ललित सिंह, गोविंद सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

बाल विकास परियोजना कार्यालय में 21 सूत्री मांगों को लेकर सेविकाओं का धरना प्रदर्शन

ETV News 24

कड़ाके की ठंड से बढ़ गई लोगों की परेशानी

ETV News 24

मधुबनी के बासोपट्टी में एक युवक का मिला शव

ETV News 24

Leave a Comment