ETV News 24
देशबिहाररोहतास

औराईं गांव में जेई ने की जर्जर तार की जांच

रोहतास जिला के संझौली प्रखंड में विद्युत से हो रही मौत पर गंभीर नही है शिर्षक से प्रकाशित खबर के बाद विभाग ने संज्ञान लिया है। औराईं गांव में बांस के सहारे हाई वोल्टेज विद्युत सप्लाई तार की खबर छपने के बाद विभागीय जेई दीपक कुमार गांव में पहुंचे। गांव मे 11 हजार की सफ्लाई तार जो महज बांस के सहारे ही खिंची गई थी। यह जर्जर तार जो दुर्घटना होने की संभावना जतायी जा रही है। बरसात के मौसम में बारिस के बाद अर्थ मिलने से बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा तीन लोगों की मौत भी विद्युत धारा प्रवाहित तार की चपेट में आकर हो गई थी। लेकिन विभाग उदासीन बना हुआ है। इस खबर के बाद जेई दीपक कुमार ने गांव में जाकर के जर्जर तार को देखा। खेत मे सफ्लाई एव ग्यारह हजार की तार को भी देखा। कीचड़ में जाकर के सारे तार एव जंफर का निरीक्षण किया। मौके पर ग्रामीण बिपीन बिहारी, जनार्दन सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts

पिकअप वाहन ने मारी बाइक सवार को ठोकर,मौत

ETV News 24

देश का सबसे बड़ा प्रतीक राष्ट्रीय अशोक स्तंभ कबाड़ में पड़ा

ETV News 24

ताजपुर: जांच की बात-जांच की बात-सिर्फ जांच की बात, कारबाई नदारद, अब डीडीसी ने बनाया जांच टीम – सुरेन्द्र

ETV News 24

Leave a Comment