ETV News 24
देशबिहाररोहतास

मन की बात कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ सुनी

नोखा/रोहतास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लोगों ने पूरे उत्साह से सुना। रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने जिस तरह पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर चीन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा भारत अगर मित्रता निभाना जानता है, तो आंख में आंख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है।
प्रधानमंत्री का यह अंदाज युवाओं को खूब भाया। लोग प्रधानमंत्री की बात पर तालियां भी बजाते रहे। प्रधानमंत्री ने जब कहा कि लद्दाख की गलवां घाटी में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है। पूरा देश उनका कृतज्ञ है, उनके सामने नत-मस्तक है। सुनकर लोगों ने भी शहीदों को नमन कर कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धांजलि दी। और कहा कि देश की बागडोर सुरक्षित हाथों में है। इसके पहले बारिश के बावजूद लोग प्रधानमंत्री की बात सुनने के लिए पूर्वाह्न 10 बजे से ही अड़ियों पर पहुंचने लगे। भाजपा के बुद्धन बासुदेव मार्केट स्थित नगर कार्यालय में नगर अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता की अगुवाई में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पीएम के मन की बात को सुना। मन की बात सुनने वालों में बलाजीत सिंह, प्रीतम पटेल,अनुराग सिंह, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, श्रीभगवान पासवान, उमेश पासवान, राजकिशोर गुप्ता,विशाल आनन्द,आदि ने सुनी।

Related posts

शेखपुरा चोरदरगाह पंचायत के मुखिया शबाना अली ने जनता दरवार का किया शुभारंभ,दर्जनों मामले की हुआ ऑन स्पोर्ट निपटारा

ETV News 24

प्रधानमंत्री जी का पत्र वितरण किया

ETV News 24

विभिन्न घटनाओं में तीन जख्मी एक रेफर

ETV News 24

Leave a Comment