ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

बाजार गए लड़के ने जहर खाकर दे दिया जान

रूबी कुमारी
आरा/भोजपुर
दुनिया आज बहुत तेजी से डिजिटल की तरफ बढ़ती जा रही है सभी लोगों को शिक्षा उच्च स्तरीय से दिया जा रहा है फिर भी ना जाने क्यों एक लड़के ने बाजार में जाकर जहर खाकर खुदकुशी कर ले बताया जाता है कि नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत करमन टोला मुहल्ले में दोपहर एक युवक ने सल्फास खा लिया। जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई। उसकी हालत को बिगड़ते देख परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए। जहां, प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया । लेकिन, रास्ते में मौत हो गई। मृत 20 वर्षीय युवक चंदन कुमार करमन टोला निवासी शिव कैलाश प्रसाद का पुत्र था। बताया जाता है कि रविवार सुबह चंदन घर से नाश्ता करने के बाद बाजार गया था। जब वह बाजार से वापस घर लौटा तो उसकी हालत काफी बिगड़ गई। जब परिजनों ने पूछा तो बताया कि उसने सल्फास खा लिया है। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए। जहां, से उसे पटना रेफर कर दिया गया।हालांकि, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्वजनों के अनुसार युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। इलाज कराया जा रहा था। मृतक अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। मां एवं परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

सास से झगड़े के बाद बहू ने किया विषपान
आरा: टाउन थाना क्षेत्र के महादेवा मुहल्ले में रविवार की सुबह सास से झगड़े के बाद बहू ने विषपान कर लिया। इससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई।उसकी हालत बिगड़ता देख परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा लाए । जहां, प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया ।जानकारी के अनुसार उक्त महिला कृति कुमारी महादेवा मुहल्ला की निवासी बताई जाती है।बताया जाता है कि रविवार की सुबह सास-बहू के बीच घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद गुस्से में आकर बहू ने विषपान कर लिया।जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई।इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया।

Related posts

जन विरोधी बजट के खिलाफ पीएम एवं वित्त मंत्री का किया पुतला दहन

ETV News 24

ग्रामीणों ने शुरू किया श्रमदान से कच्ची सड़क का निर्माण कार्य

ETV News 24

कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई

ETV News 24

Leave a Comment