ETV News 24
देशबिहाररोहतास

वोटर चौपाल कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधित्व की मांग

दिनारा/रोहतास
प्रखंड क्षेत्र के भुई पंचायत में आयोजित वोटर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वैश्य व वंचित समाज सत्ता भागीदारी के संयोजक एवं राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह दिनारा के पूर्व प्रत्याशी प्रो अशोक कुमार गुप्ता ने आगामी विधानसभा चुनाव 2020 में स्थानीय प्रतिनिधित्व पर जोर दिया। उन्होंने राजनीतिक दलों द्वारा जनता पर थोपे जा रहे हवा हवाई एवं बाहरी उम्मीदवार के प्रति सावधान रहने एवं जमीनी स्तर से जुड़े प्रतिनिधि का चुनाव करने को लेकर लोगों को जागरूक किया। जो दिनारा की जनता की आवाज बने। इस अवसर काफी संख्या में जुटे पिछड़े व वंचित वर्ग के पंचायत प्रतिनिधियों व लोगो के बीच प्रो गुप्ता ने बताया कि डेढ़ दशक से दिनारा की धरती दल व गठबन्धन के चक्कर में अपमानित व शोषित महसूस कर रही है। प्रखंड उपप्रमुख गोपाल साह ने बताया कि हमे ऐसा विधायक चुनना चाहिए जो जनता के लिए सुलभ व सक्षम हो और हर लोग अपना समझे। दिनारा वार्ड संघ के संतोष कुमार चौधरी ने कहा कि हमे ऐसे प्रतिनिधि की आवश्यकता जो जनता की समस्या का समाधान कराने को लेकर रुचि रखे। शारीरिक दूरी बनाकर आयोजित चौपाल में सर्वसम्मत से प्रस्ताव पास किया कि जनता के वोट के आशीर्वाद से जुझारू लगातार संघर्ष के प्रतीक जननेता प्रो अशोक कुमार गुप्ता,जिनसे हर वर्ग का हित संभव है,को विधायक बनाया जाएगा। राजनीतिक दलों को भी चाहिए कि जनभावना का कद्र कर इन्हे प्रत्याशी घोषित करे।चौपाल की अध्यक्षता दिव्य कुमार दिव्य ने की।कार्यक्रम को कई वार्ड सदस्य पंच सदस्य बिहारी साह, नन्द जी साह, निर्मल यादव, हरे राम प्रसाद , धनजी चौधरी,विभीषण, संध्या देवी , रामाश्रय सिंह, कामेश्वर चौधरी छात्र नेता बिपुल चौधरी आदि लोगो ने अपने विचार व्यक्त किए।

Related posts

महिला ने चोरी को लेकर थाने में दिया आवेदन

ETV News 24

18 वर्ष की आयु तक मुक्त शिक्षा से बाल विवाह 2030 तक हो सकता है समाप्त

ETV News 24

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में आज से तीन दिवसीय किसान मेला का हुआ शुभआरंभ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन

ETV News 24

Leave a Comment