ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

भोजपुरिया जनमोर्चा द्वारा चीन के खिलाफ निकाला गया जन आक्रोश मार्च

रूबी कुमारी
आरा/भोजपुर
जिला में चीन के खिलाफ आक्रोश मार्च किया गया और चीन को चेतावनी देते हुए जिला के लोग बोल रहे थे कि पापी चीन तुम्हें जिस बल पर घमंड है उस घमंड को हम पल भर में चकनाचूर कर देंगे किंतु तुम जो घिनौनी हरकत किए हो उसकी सजा तो तुम्हें जरूर मिलेगी और तुम्हें चेतावनी दी जाती है आइंदा कभी ऐसी गलत कदम उठाई तो हम तेरे घरों में घुस कर मारेंगे वही भोजपुरिया जनमोर्चा के लोगों ने बताया कि देश की सरहद पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए जाबांज सैनिकों के शहादत पर चीन के खिलाफ एक चेतावनी मार्च का आयोजन भोजपुरिया जनमोर्चा द्वारा स्थानीय बंधन टोला स्थित कार्यालय से निकाला गया। चेतावनी मार्च में शामिल लोग सड़कों पर चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी ने कहा कि चीन ने धोखाघड़ी से हमारे जाबांज सैनिकों को मौत के घाट उतारा है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि चीन के उत्पाद का हरसंभव बहिष्कार करें। श्री सहयोगी ने कहा कि भारत सरकार चीन को नेस्तनाबूद करने के लिए सेना को पूरी तरह प्रोत्साहित करे। अन्य वक्ताओं में प्रवक्ता विनोद कुमार, आई.सी. विश्वकर्मा, वीणा देवी, कलक्टर पासवान, अर्जुन प्रसाद, गुलाम एहसान, जिला पार्षद शीला गुप्ता और काराकाट से पूर्व प्रत्याशी रामअयोध्या सिंह आदि थे। सभा के अंत में शहीद सैनिकों की याद में दो मिनट मौन रखा गया और कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोक सभा में शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि
आरा शहर और भोजपुर जिले के कई गांव में शोक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें भारत चीन मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता मिथिलेश पांडेय ने कहा कि चीन भारत के साथ हमेशा दोगली राजनीति करता आया है। चीन अपनी दुष्ट हरकतों से सचेत हो जाए, नहीं तो उसका अंजाम बुरा होगा। भारतीय जवानों को अगर खुली छूट दी जाए तो पल भर में वह चीनी सीमा के अंदर घुस जाएंगे। भाजयुमो के जिला प्रवक्ता रवि कांत पांडे ने कहा कि भारतीय लोग चीनी उत्पादों का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे है और यहां हमारे सैनिकों के साथ संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। चाइना निर्मित सामान खरीद कर हम अपने देश और अपने सैनिकों को कमजोर कर रहे हैं। इस मौके पर आरण्य देवी मंदिर के महंत मनोज बाबा, घनश्याम पांडेय, रविद्र शर्मा, संजय तिवारी, संदीप त्रिपाठी, पुरुषोत्तम पांडेय, रविदर ओझा, विनोद तिवारी, अमित पांडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related posts

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी करवाई, देशी कट्टा – शराब के साथ अपराधी गिरफ्तार

ETV News 24

27 मार्च को होगा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी

ETV News 24

Leave a Comment