ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

विस चुनावों को लेकर आपराधिक चरित्र वालों पर नजर डीआईजी चुनाव में जरूरत के मुताबिक पुलिस बल का आकलन होगा

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस आपराधिक चरित्र वाले लोगों पर अभी से ही नजर रख रही है। चुनाव शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त हो,इसके लिए समूचे मुंगेर प्रमंडल में अभी से पुलिस अपनी तैयारी कर रहने में जुटी है। यह बात डीआईजी मनु महाराज ने शेखपुरा में कही। डीआईजी सोमवार को शेखपुरा में एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण करने आये थे। इसी दौरान उन्होने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। इसके पहले एसडीपीओ कार्यालय के आगे उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। इस मौके पर एसपी दया शंकर तथा एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद थे। डीआईजी ने बताया कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधान सभा चुनाव में पुलिस की तैनाती का ब्लू-प्रिंट तैयार किया जा रहा है। इसमें शारीरिक दूरी की शर्त को सबसे ऊपर रखा गया है। गौरतलब है कि डीआईजी ने कहा कई ऐसे लोगों के चुनाव मैदान में आने की तैयारी की जानकारी मिल रही है,जिनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ऐसे लोगों के पुराने इतिहास तथा चरित्र को ध्यान में रखकर पुलिस हर विधान सभा तथा मतदान केंद्र पर सुरक्षा की तैयारी करेगी। विधान सभा का चुनाव भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण हो इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। सामान्य विधि-व्यवस्था के मोर्चे पर भी पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जा रही है। एसडीपीओ कार्यालय के निरीक्षण को डीआईजी ने रूटीन वर्क बताया। इसमें कार्यालय के काम-काज की समीक्षा की गई तथा जरूरी निर्देश दिये गये।

Related posts

डी एम के अध्यक्षता में सांख्यिकी, निबंधन, श्रम संसाधन,नियोजन, एन आई सी, निर्वाचन, कोषागार, नगर निगम विभाग की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

ETV News 24

महुआ शराब के साथ एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

आगामी चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम…

ETV News 24

Leave a Comment