ETV News 24
उत्तर प्रदेश

व्यापारियों द्वारा इंटरलाॅकिंग उखाड़ कर मिट्टी पाटा पानी का हुआ जमावड़ा

न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

सुलतानपुर – लम्भुआ कस्बे में सड़क बनी तालाब राहगीर परेशान चोटिल हो रहे हैं राहगीर कस्बे के ब्लॉक चौराहे पर स्थित हल्की बारिश ने भी तालाब बन जाने के लिए सड़क हमेशा तैयार रहती है । जबकि इस सड़क में बहुत सारे गड्ढे हैं और इसके किनारे किनारे सांसद निधि पूर्व सांसद वरुण गांधी के माध्यम से बेहतर इंटरलॉकिंग एवं नाली का निर्माण किया गया था व्यापारियों की मानें तो कस्बे के एक छोर से होकर दूसरे छोर तक एक हाईवे निकला हुआ है जिसको बनाने में इस्तेमाल होने वाली गायत्री प्रोजेक्ट की गाड़ियों का दिन रात इस पर चक्कर लगा कर छोटे-छोटे रास्तों समेत इन रास्तों को भी खड्ढो में तब्दील कर दी है । वहीं पर बनी हुई नाली में कस्बे में सब्जी खोमचा लगाने वाले दुकानदारों समेत कस्बे में निवास करने वाले लोग भी नालियों को पन्नी कूड़ा करकट आदि से भर देते हैं जिससे यहां की नालियां जाम होती रहती हैं ।
बताते चलें कि ग्राम सभा में भी प्रधान की अनदेखी रही है जिससे सफाई कर्मी भी इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं। हलाँकि गबन के आरोप में प्रधान को सस्पेंड कर दिया गया है। जिससे कि नाली की समय से सफाई हो सके समय-समय पर व्यापारियों के द्वारा इंटरलॉकिंग को उखाड़कर मिट्टी पाट ली गई है । जिससे बरसात का सारा पानी एवं कस्बे के नालियों से निकलने वाला सारा पानी भी इन्हीं सड़कों पर जमा हुआ रहता है।

Related posts

जल निगम निर्माण खंड सीतापुर के जूनियर इंजीनियर की जांच के आगे जिलाधिकारी की जांच बेकार

ETV News 24

देवबंद पूर्ति कार्यालय पर रोज रहता है हंगामा

ETV News 24

एमएलसी अरविंद यादव का चाँदी मुकुट पहनाकर किया गया सम्मान / प्रतिमा अनाबरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

ETV News 24

Leave a Comment