ETV News 24
उत्तर प्रदेश

जल निगम निर्माण खंड सीतापुर के जूनियर इंजीनियर की जांच के आगे जिलाधिकारी की जांच बेकार

जूनियर इंजीनियर द्वारा बताया गया जिला अधिकारी को जांच कराने का अधिकार नहीं उनकी जांच अमान्य

सीतापुर जल निगम निर्माण खंड सीतापुर के ठेकेदार शैलेंद्र सिंह मेसर्स कुमार कंस्ट्रक्शंस को जल निगम द्वारा वर्ष 2015 मैं इंडिया मार्का हैंड पंप रिबोर कराने का कार्य विकासखंड परसेंडी एवं विकास खंड लहरपुर काम मिला था जो कार्य जूनियर इंजीनियर की देखरेख एवं उपस्थिति में कराया गया कमीशन के कारण नाराज जूनियर इंजीनियर मुल्तान सिंह व जूनियर इंजीनियर मोहम्मद अखलाक अंसारी ठेकेदार के कार्यों को अपूर्ण बताकर सारा भुगतान रोक दिया ठेकेदार के द्वारा जिलाधिकारी को प्रत्यावेदन देकर अपने कराए गए कार्यों की दोबारा जांच की मांग की जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी परसेंडी व खंड विकास अधिकारी लहरपुर से स्थली मौके की जांच कराई गई जिसमें ठेकेदार के सारे कार्य सही पाए गए और हैंडपंप रिबोर होने की पुष्टि की गई परंतु जब जांच रिपोर्ट जल निगम निर्माण खंड सीतापुर के जूनियर इंजीनियर मुल्तान सिंह व मोहम्मद अखलाक अंसारी के पास दी गई तो उन्होंने जिलाधिकारी की जांच को फाड़ कर फेंक दिया और उस जांच को फर्जी बताकर ठेकेदार को भगा दिया गया बताया गया कि मेरी जांच के आगे जिलाधिकारी की जांच बेकार है जाकर जिलाधिकारी से भुगतान करवा लो इस प्रकार ठेकेदार का भुगतान आज तक नहीं हुआ जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट बेअसर रही एवं जिलाधिकारी द्वारा भुगतान के संबंध में दिए गए आदेश भी बेअसर रहे जिला अधिकारी के द्वारा भुगतान के संबंध में व कराई गई जांच रिपोर्ट किसी को भी मानने से जूनियर इंजीनियर द्वारा मना कर दिया गया इस प्रकार भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त है इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि बगैर कमीशन कोई भी कार कितना भी अच्छा किया जाए सारा बेकार रहेगा कमीशन दे दो सारे बेकार कार्य सही साबित हो जाते हैं जबकि भाजपा की योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने पर तुली हुई है मगर सीतापुर में जूनियर इंजीनियर जिलाधिकारी की जांच मानने से साफ इंकार कर दे रहे हैं इससे स्पष्ट प्रतीत होता है जिलाधिकारी का कोई अस्तित्व इन जूनियर इंजीनियर के आगे नहीं है

Related posts

ऑनलाइन व्यवस्थाओं को लागू करने में आ रहीं व्यवहारिक कठिनाइयां, रा0शै0महासंघ ने शिक्षा महानिदेशक को पत्र भेज कराया अवगत

ETV News 24

खंड शिक्षा अधिकारी से की गई शिष्टाचार भेंट

ETV News 24

मछरेहटा क्षेत्र मे बिजली कटौती से लोग परेशान

ETV News 24

Leave a Comment