ETV News 24
देशबिहारसुपौल

सात निश्चय योजना के तहत सरकारी रुपए का किया जा रहा दुरुपयोग

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत हरिहर्पट्टी पंचायत के गजहर वार्ड नं0 2,की है।
ग्रामीणों ने बताया की वार्ड नं0 2, के वार्ड सदस्य प्रकाश मंडल, ने पहले से ईंट सोलिंग को उखाड़ कर अपने घर लेकर चला गया।
साथ ही सात निश्चय योजना के तहत पेवर लॉकिंग का काम किया जा रहा है।
वो भी ठीक से नहीं किया जा रहा है।
साथ ही योजना पर अब तक बोर्ड लगाना उचित नहीं समझा।
जबकि योजना कार्य से पहले बोर्ड लगाया जाना चाहिए।
वहीं ग्रामीणों ये भी बताया की जब ईंट सोलिंग पहले से था तो दुबारा सरकारी रुपए का दुरूपयोग करना गलत है।
अगर पेवर लॉकिंग किया जा रहा है तो ईंट सोलिंग उखाड़ना नहीं चाहिए।
पुराना ईंट सोलिंग के ऊपर पेवर लॉकिंग किया जाता तो सड़क और भी मजबूत होता।
वहीं सात निश्चय योजना के जेई रंजीत कुमार, से फोन पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया की अगर ईंट सोलिंग उखाड़ा है तो गलत किया है।
देखा जाएगा।
वहीं BDO, ममता कुमारी, से फोन पर सम्पर्क कर योजना के बारे में बताया गया तो उन्होंने भी बताया की ठीक है जाँच करवाते हैं।
सुशासन बाबू के राज में पदाधिकारी भी सिर्फ आश्वासन देतें हैं।
कार्यवाही होगी की नहीं होगी इसका कोई पता नहीं है।
अब देखना लाजमी होगा की पदाधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर ही रह जाते हैं।
या कुछ कार्यवाही भी होती है।

Related posts

शिव कथा में पहुंचे सुभाषचंद्र यादव को किया गया सम्मानित

ETV News 24

शहरवासियों को मार्च से मिलेगा हर घर नल का जल

ETV News 24

अग्निवीर के विरोध में एसएफआई ने निकाला प्रतिरोध मार्च

ETV News 24

Leave a Comment