ETV News 24
देशबिहारसहरसा

लद्दाख के सीमा पर सहरसा का लाल हुए शहीद

रिपोर्ट–मोo मुजाहिद इस्लाम

लोकेशन—सहरसा

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार को भारत-चीन की सीमा पर चीनी सेना के साथ हुई गोलीबारी में बिहार के सहरसा जिले का लाल आर्मी जवान कुन्दन कुमार शहीद हो गया।कुन्दन कुमार आर्मी GD का जवान था।बिहरा थाना क्षेत्र के आरण वार्ड नं-13 गाँव के निमिन्दर यादव का एकलौता पुत्र था शहीद जवान कुन्दन कुमार।जो वर्ष 2012 में आर्मी जवान के रूप योगदान लेकर लद्दाख में कार्यरत था।आर्मी जवान कुन्दन कुमार की शहीद होने की खबर देर करीब दस बजे दूरभाष पर सैनिक द्वारा परिजनों को दिया गया।शहीद होने की खबर मिलते ही माता पिता तथा पत्नी बेबी देवी की चीख-पुकार से पूरा गाँव में मातम छा गया।वर्ष 2013 में मधेपुरा जिले के घैलाढ़ में कुन्दन कुमार की शादी हुई थी। जिसे संतान के रूप में दो पुत्र प्राप्त हुए बड़ा पुत्र रौशन कुमार उम्र-05 वर्ष छोटा पुत्र का उम्र 3 वर्ष है। जिसका नाम राणा कुमार बताया जा रहा है।कुन्दन कुमार की शहादत से इन दोनों मासूम के सर से पिता का साया हमेशा हमेशा के लिए उठ गया।

Related posts

पर्यावरण की रक्षा से ही संभव है जीवन की सुरक्षा – मंत्री, पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा के लिए सं‍कल्‍प लेने का किया आह्वान

ETV News 24

मोदी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर भाजपाइयों ने परिवार से की मुलाकात केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई और कोरोना से बचाव के लिए किया सतर्क

ETV News 24

एनसीसी कैडेटों के द्वारा नि शुल्क माक्स वितरण किया गया

ETV News 24

Leave a Comment