ETV News 24
देशबिहाररोहतास

वज्रपात से तीन पशु की मौत

रोहतास जिला के अमझौर थाना अंतर्गत बरवाडी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 2 भैंस एवं एक उसके बच्चे की मौत हो गई बता दें कि रोहतास जिला में 3 दिनों से झमाझम हो रही बरसात के चलते आसमानों से मौत का आफत बनकर कभी इंसानों पर तो कब हुई मवेशियों पर बज्रपात के रूप में गिर रहा है मैं पिछले दिन दो लड़कों पर गिरा आकाशीय बिजली तो कल तीन मवेशियों पर एक तो जिला वाशिम कोरोनावायरस की मार झेल रहे हैं और दूसरी तरफ प्राकृतिक की आपदा कहे या ईश्वर की बाण कहें इनकी सहन करना पड़ रहा है जिन किसानों की मवेशी वज्रपात से मरी है उन किसानों की आर्थिक स्थिति कुछ अच्छी नहीं है अतः किसान जिला प्रशासन से अपनी मवेशियों के लिए कुछ मुआवजे की उम्मीद लगा रहे हैं ताकि उनको पुनः मनुष्य खरीदा जा सके इन मवेशियों से किसानों को दूध के साथ कुछ आमदनी के स्रोत भी हो जाते हैं

Related posts

40 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ETV News 24

समस्तीपुर में पंचायतों के कार्यकाल को 6 माह बढ़ाने वाला अध्यादेश लाएं नीतीश सरकार- प्रभात रंजन

ETV News 24

निजी कोचिंग सेंटर के बस ने मारी टक्कर, दो डीएमसीएच रेफर

ETV News 24

Leave a Comment