ETV News 24
देशबिहाररोहतास

नौहट्टा में सांसद छेदी पासवान को किया गया स्वागत और दिया गया बधाई

प्रीति कुमारी
रोहतास जिला के नौहट्टा में कल है आज माननीय सांसद श्री छेदी पासवान से भारतीय जनता पार्टी नौहट्टा का शिष्टमंडल मिला जिसमें पण्डुका पुल प्रस्तावित होने पर सांसद को बधाई दिया गया एवम नौहटा रेफरल हॉस्पिटल में महिला चिकित्सक की पदस्थापना की मांग की गई इस मामले में तत्काल सांसद जी ने सिविल सर्जन से बात किये और जल्द व्यवस्था की माँग की साथ ही नौहटा प्रखंड में बिजली की कटौती को लेकर बिजली विभाग के ac से बात कर तत्काल सुधार का मांग किये साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे हुए जनता का नाम फिर से जियो टैग कराने की मांग की गई सांसद जी ने पाण्डुका पुल की उपलब्धि पे जल्द ही नौहट्टा आने की बात किये और कहा कि इस पुल के लिए मैं सदैव लगा हु 2014 से लगातार प्रधानमंत्री सड़क परिवहन मंत्री से मिलते रहा जिसका फल है कि पुल आज स्वीकृत हुआ इस कार्य मे सभी कार्यकर्ता का योगदान और मेहनत है इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई है भाजपा शिष्टमंडल में भाजपा अध्य्क्ष श्रीराम सिंह भाजपा पूर्व अध्य्क्ष प्रणव पांडेय महामंत्री ऋषिकांत दुबे मंत्री अजित पांडेय मौजूद थे

Related posts

रसोइयों को सरकारी कर्मी का दर्जा, मानदेय 10 हजार रु० करने, MDM से NGO को बाहर करने,10 माह नहीं 12 माह का मानदेय देने अन्यथा 30 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी

ETV News 24

ठंड के जाते ही और गर्मी के धमकते ही अपराधियों ने एक बार फिर से जिले को दहलाना शुरू कर दिया है

ETV News 24

रोहतास जिला अधिकारी ने गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगे को दी सलामी

ETV News 24

Leave a Comment