ETV News 24
देशबिहाररोहतास

भोजपुर में ट्रकों की नो इंट्री के चलते शहर में लग रहा जाम

बिक्रमगंज, रोहतास। भोजपुर में ट्रकों की नो इंट्री के चलते बिक्रमगंज में जाम की समस्या गहराती जा रही है। स्थिति यह है कि प्रतिदिन लगने वाले 15-20 किलोमीटर लंबे जाम से लोग त्रस्त हैं। बताया जाता है कि करीब 20 दिन से भोजपुर जिला के हसन बाजार थाना द्वारा ट्रकों को रोक दिया जा रहा है। जिससे ट्रकों की लंबी कतार बिक्रमगंज के डुमरांव रोड से आरा रोड तक लग जाती है। जाम के कारण सासाराम रोड, डेहरी रोड से आरा की ओर जाने वाले वाहन भी घंटों खड़े रहते हैं। जाम को रोकने के लिए एसडीएम विजयंत की पहल पर नटवार होते हुए यूपी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए पीरो या मालियाबाग और आने के लिए नटवार रोड निर्धारित किया गया। इससे शहरवासियों को जाम से कुछ राहत तो मिली, लेकिन जब तक भोजपुर जिला में बड़े वाहनों के लिए इंट्री शुरू नहीं होगी, तब तक जाम से पूर्णत: निजात मिलना मुश्किल है। थानाध्यक्ष राम विलास चौधरी ने बताया कि अधिक देर तक भोजपुर से इंट्री नहीं मिलने के कारण जाम की समस्या हो रही है। स्थानीय थाने की पुलिस यातायात सामान्य रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Related posts

डायरिया के लक्षणों को नहीं करें अनदेखी, डायरिया प्रबंधन है जरूरी

ETV News 24

चेनारी में बीडीओ समेत 126 पॉजिटिव

ETV News 24

निर्भया केस की वकील सीमा समृद्धि महिला विकास मंच के साथ मिलकर महिलाओं को न्याय दिलाने पहुंच गई बिहार

ETV News 24

Leave a Comment