ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

अवैध खनन में जेसीबी सहित ट्रैक्टर हुआ जप्त

रूबी कुमारी
आरा
भोजपुर जिला में अवैध खनन का धंधा है आजकल काफी तेजी से पैर पसार चुका है सरकार की लाख प्रयत्न के बाद रोकथाम करने की तमाम कोशिशें प्रशासन द्वारा की जा रही है फिर भी कहीं ना कहीं अवैध खनन हो ही जाता है बताते चलें कि आरा थाना के तीर्थकौल गांव के गोवर्धन पर्वत सामने सोन नद से बालू का अवैध खनन व ओवरलोड के मामले में दो टैक्टर व जेसीबी मशीन पकड़ा गया है । खनन विभाग के जिला सहायक निदेशक प्रमोद कुमार ने संदेश थाना में आवेदन देकर केस दर्ज करवाया। आवेदन में लिखा है कि गुप्त सूचना के आधार पर संदेश थाना पुलिस बल के सहयोग से तीर्थकौल गोवर्धन पर्वत के समीप पहुंचा,तो देखा सोन नद से ट्रैक्टर पर ओवर लोड बालू लेकर ट्रैक्टर चालक सड़क के तरफ आ रहा है । पुलिस गाड़ी को देखते चालक टैक्टर छोड़कर भाग गया । वहां दो सिपाही को छोड़कर सभी पदाधिकारी सोन नद कि ओर चले जहाँ जेसीबी मशीन से दूसरे ट्रैक्टर पर बालू लोड किया जा रहा था । पुलिस बल को देखकर जेसीबी मशीन का चालक व ट्रैक्टर चालक सभी भाग गए । दोनों ट्रैक्टर व जेसीबी को पकड़कर दूसरे चालक कि सहायता से संदेश थाना लाया गया। संदेश थाना में पर्यावरण कि क्षति पहुंचाने, व राजस्व क्षति पहुंचाने के मामले में केस दर्ज करवाया गया है ।

Related posts

कल्याणपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

ETV News 24

कोरोना वायरस में सस्ते मास्क का वितरण कर मुखिया जी लूट रहे वाहवाही

ETV News 24

रेल कर्मी के खाते से हजारों रुपये उड़ाए

ETV News 24

Leave a Comment