ETV News 24
क्राइमदेशपटनाबिहार

दबंगो ने घर मे घुसकर की लूटपाट और जान से मारने की कोशिश, पीड़ित परिवार को नही मिल रहा इंसाफ….

*कहा अब तो बिहार के डीजीपी ही न्याय दिलाएंगे*

घटना वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र गांव गदाई सराय वार्ड संख्या 12 की है । बताया जा रहा है कि घटना 10 मई सोमवार संध्या 5 बजे की है । बता दें कि राजेश साह और उनकी पत्नी मेनिका अपने घर मे बैठे थे की तभी कुल 9 की संख्या में ‘दबंग’ जिनका नाम, नन्हक साह, रूपेश कुमार, नितेश कुमार, संजय साह, मनोज साह, विनोद साह, पंकज साह, राहुल कुमार, और शंभु साह उनके घर मे जबरन घुसकर मारपीट करने लगे और उन्हें जान से मारने की कोशिश की जिसमें राजेश साह और उनकी पत्नी मेनिका बुरी तरह से घायल हो गए ।

राजेश साह ने बताया है कि, अनुराग मसाला नाम से उनकी चक्की है जो उनके घर मे ही स्थित है । वो अपने मिल पर पूरे परिवार के साथ बैठे हुए थे कि तभी अचानक से दबंगो ने हथियार लाठी, लोहे, रॉड व देशी कट्टा के साथ उनपर हमला कर दिया और उन्हें जख्मी कर गल्ले में रखे पैसे भी लूट लिए । घटना के क्रम में राजेश साह के सिर में काफी चौट आई और दाहिना हाथ भी टूट गया । हमले के दौरान राजेश साह की पत्नी ने इसका विरोध किया तो दबंगो ने उनके साथ बदसलूकी की और गाली गलौज कर उनपर भी हमला कर दिया । जिसमें पति राजेश साह को बचाने के क्रम में उनकी पत्नी मेनिका भी बुरी तरह से घायल हो गई । घायल राजेश साह एवं उनकी पत्नी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा था ।

हमला का कारण पूछे जाने पर राजेश साह ने बताया कि दबंगो के द्वारा हमला लूटपाट के इरादे से किया गया था जिसकी शिकायत हमने सदर थाना में दर्ज करवाई है । पीड़ित राजेश साह ने बताया कि प्रशासन की और से अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है, जिस कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रखें हैं और बैखोफ होकर घूम रहे हैं । दबंगों के द्वारा हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि अगर हमनें मामले को नही उठाया तो हमारी हत्या कर दी जाएगी । जिससे मेरा पूरा परिवार डरा सहमा सा है ।

पीड़ित राजेश साह ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है तथा जिस प्रकार से बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जनता के प्रति जागरूक एवं न्याय के प्रति सजग हैं यदि हमें इंसाफ नही मिला तो हम डीजीपी से न्याय की गुहार लगाएंगे।

Related posts

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के अधिकारियों ने मृतक के घर पहुंच कर उनके आश्रितों को 5 लाख का चेक दिया

ETV News 24

समस्तीपुर:-पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिचाई को प्राथमिकता देगी महागठबंधन की सरकार- तेजस्वी यादव

ETV News 24

निजी कोविड अस्पतालों में रह रही ऑक्सीजन की कमी

ETV News 24

Leave a Comment