ETV News 24
देशबिहाररोहतास

शिवसागर प्राथमिक अस्पताल निरीक्षण करने पहुँचे सीएस

आपस मे समन्वय स्थापित कर बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
———————
शिवसागर– नए सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार शनिवार को शिवसागर के स्दायिक स्वास्थ्य केंद का औचक निरीक्षण किया।सिविल सर्जन ने परिसर के सभी वार्डो का निरीक्षण किया।उपस्थित सभी चिकित्सको व कर्मियो को आपस मे समन्वय स्थापित कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयत्न है कि चिकित्सको व स्वस्थ्यकर्मियो के सहयोग से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुबिधा मिले।अस्पताल परिसर की साफ सफाई पर बिशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होनें कर्मियो को हर समय सोशल डिस्टेन्सिंग रखने, मास्क पहनने व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया।आपस मे चिकित्सको व कर्मियों को समन्वय स्थापित कर सेवाये देने का निर्देश दिया।बताते चले कि मंगलबार को निवर्तमान सी एस डॉ जनार्दन मिश्न के सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ सुधीर कुमार नए सिविल सर्जन का पद संभाले हैं।लगातार निरीक्षण सासाराम का दो दिनों से करने के बाद आज वे शिवसागर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे।निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ वाईपी यादव ,सभी आर बी एस के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह,डॉ रमेश सिंह, डॉ विनय कुमार पांडेय, प्रबंधक प्रवीण कुमार आदि सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

मनुष्य चेतन प्राणी है फिर भी अंधकार में जूझे हुए है—श्री शकराचार्य महराज

ETV News 24

द टर्निंग व्हील वेलफेयर ट्रस्ट के “एक उम्मीद एक दिशा” नामक कार्यक्रम द्वारा 100 परिवार की बच्चियां होंगी आर्थिक रूप से लाभान्वित

ETV News 24

जिला में अपरधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं,एक और वयक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिया

ETV News 24

Leave a Comment