ETV News 24
देशबिहारशिवहर

शिवहर में महिलाओं ने शुरू कर दिया है कोरोना माता की पूजा-अर्चना

शिवहर जिले से नीरज कुमार कि रिपोर्ट

शिवहर जिले में अब इसे विश्वास कहे या अंधविश्वास मगर महिलाओं ने शुरू कर दिया है कोरोना माता की पूजा अर्चना।
कोरोना महामारी के लगातार बढ़ रहे संक्रमण से बचाव को लेकर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक तथा जिला प्रशासन से लेकर पंचायत जनप्रतिनिधि अपनी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं,जिनके द्वारा जितना हो रहा है उतना संभव प्रयास कर रहे हैं कि कोरोना महामारी का फैलाव ना हो।
कोरोना महामारी के बचाव के लेकर शिवहर जिले के गृहणी महिलाएं भी अब आगे बढ़ चढ़कर आ गयी है, शिवहर जिला के मुख्य स्थल समाहरणालय के पास किसान मैदान में गृहणी महिलाएं ने कोरोना महामारी को एक कोरोना माता बताते हुए पूजा अर्चना कर रही है।
शहर के गणेशपुर टोला की महिलाएं किसान मैदान में आकर कोरोना महामारी को देवी का अवतार मानते हुए कहा है कि कोरोना माता के प्रकोप के कारण ही यह महामारी फैल रही है,इसीलिए हम लोग कोरोना माता को पूजा अर्चना कर रहे कि वे शिवहर जिला, बिहार राज्य ,देश तथा पूरा दुनिया से भाग जाए।
कोरोना महामारी को कोरोना देवता मानकर कोरोना माता का पूजा अर्चना करने वाली एक महिला ने बताया है कि जिस तरह देवी देवताओं को पूजा अर्चना किया जाता है समय-समय पर उन्हें प्रसाद या पशु पक्षियों को बलि देकर खुश किया जाता है शायद उसी प्रकार कोरोना माता को खुश करने के लिए हमें भी पूजा अर्चना करनी चाहिए ,प्रसाद चढ़ाना चाहिए।
पहली बार पूजा अर्चना करने वाली गृहणी महिलाओं ने बताया है कि हम लोग कोरोना को देवता मानकर कोरोना महामारी भगाने के लिए पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा की 86 जयंती मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के बैनर तले मनाई गई

ETV News 24

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा रेल खण्ड के कोयला कुंड गांव के समीप 15 नंबर रेलवे पुल के समीप पैसेंजर ट्रेन से गिरकर कर घायल हो गया

ETV News 24

कैमूर पहाड़ी व सोन टीला बना शराब कारोबारियों का सेफ जोन

ETV News 24

Leave a Comment