ETV News 24
क्राइमदेशबिहाररोहतास

कैमूर पहाड़ी व सोन टीला बना शराब कारोबारियों का सेफ जोन

सासाराम
रोहतास जिला के कैमूर पहाड़ी के जंगल व सोन टीला शराब धंधेबाजों के लिए सेफ जोन बन गया है। तिलौथू व अमझोर थाना क्षेत्र में सोन टीले व कैमूर पहाड़ी पर शराब माफिया डेरा जमाए हुए हैं। भौगोलिक दृष्टिकोण ऐसी है कि पुलिस जल्दी सोन टीले व कैमूर पहाड़ी पर नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में शराब माफियाओं का धंधा फल फूल रहा है।
शराब धंधेबाजों का ठिकाना दुर्गम जगहों पर होने के कारण पुलिस इन पर चाह कर भी कार्रवाई नहीं कर पाती है। कभी कभार अभियान चलाकर इनका सफाया किया जाता है, लेकिन पुलिस के हटते ही शराब माफिया कारोबार शुरू कर देते हैं। दुर्गम झाड़ियों के बीच भठ्ठियां होने के कारण इन्हें खोज पाना मुश्किल होता है। जब शराब की खेप लेकर नाव से सोन घाट पर पहुंचते हैं तो पुलिस को कभी कभार सफलता हाथ लग जाती है। सूत्रों की मानें तो शराब धंधेबाज अक्सर रात में तिलौथू के बूढ़ा-बूढ़़ी व उत्तर पट्टी घाट व अमझोर के पड़रिया, केरपा व रामडिहरा सोन घाट पर शराब लेकर नाव से पहुंचते है व इसे ठिकाने लगा देते हैं। शराब बंदी के बाद कैमूर पहाड़ी के जंगल भी शराब धंधेबाजों के लिए सेफ जोन बन गया है। ऐसी स्थिति में पुलिस आखिर करें तो क्या करे। दो दिनों पूर्व तिलौथू थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने सोन टीले पर अभियान चलाकर डेढ़ दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया था। उसी क्रम में नाव पर लदे 45 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ था। थानाध्यक्ष का कहना है कि शराब माफियाओं के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा। जब तक कि इनका सोनटीले से सफाया नहीं हो जाता।

Related posts

धान खरीद में मनमानी के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा ने फूंका बीसीओ का पुतला

ETV News 24

प्रधानाचार्य की विदाई सम्मान समारोह, नवनिर्वाचित मेयर डिप्टी मेयर ने भी सम्मान समारोह में भाग लिया

ETV News 24

रोहतास में रात के 2 बजे दलित महिला के घर मे जबरन घुस नाबालिक 16 वर्षीय युवती का हुआ अपहरण– अमित पासवान

ETV News 24

Leave a Comment