ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

स्वयं सहायता समूह में शामिल महिलाओं का कर्ज माफ करने को लेकर धरना शुक्रवार को- बंदना सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जीविका कार्यकर्ताओं को न्यूनतम मानदेय 15 हजार रू० दो- ऐपवा
स्वयं सहायता समूह में शामिल तमाम महिलाओं का कर्ज़ लॉकडाउन संकट से उबरने के लिए सरकार से माफ करने एवं जीविका कार्यकर्ताओं को न्यूनतम मानदेय 15 हजार रू० करने की मांग को लेकर शुक्रवार को महिलाओं का एक दिवसीय धरना ताजपुर में दिया जाएगा. माले नेताओं के साथ कार्यक्रम की तैयारी हेतु एक बैठक के बाद इस आशय की जानकारी देते हुए ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जीविका कार्यकर्ताओं से सरकार विभिन्न प्रकार के काम लेती रहती है लेकिन उन्हें मानदेय के नाम पर लॉलीपॉप थमाया जा रहा है. यह सरकार की गलत नीति है. इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं और महिला सशक्तिकरण की नारा देने वाली सरकार से मांग करते हैं कि जीविका कार्यकर्ताओं का न्यूनतम मानदेय 15 हजार रू० करे.
श्रीमति सिंह ने कहा कि लॉक डाउनसंकट के दौरान महिलाएं काफी परेशान हैं. उन्हें घर-बार चलाने में काफी दिक्कत होती रहती हैं. ऐसी स्थिति में स्वयं सहायता समूह में शामिल तमाम महिलाएं का कर्ज सरकार माफ करे अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शुक्रवार ताजपुर समेत जिले के कई प्रखडों में लाकडाउन का पालन करते हुए जीविका कार्यकर्ताओं, महिलाओं के कदम को मजबूत करने के लिए ऐपवा साथ मिलकर धरना देगी. उन्होंने जीविका दीदियों, समूह की महिलाएं एवं आमजनों से इस कार्यक्रम में सहयोग देकर सफल बनाने की अपील की।

Related posts

केन्द्र सरकार रेलकर्मियों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है- कॉमरेड मिथिलेश

ETV News 24

लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के चौथे दिन आज व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया

ETV News 24

वारिसनगर के गोही नया टोला का सड़क जर्जर एवं जल जमाव से पैदल चलना हुआ दुश्वार

ETV News 24

Leave a Comment