ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

विहार में गुणात्मक शिक्षा का हुआ विकास ,सब्जी बेचने बाले का बेटा बना स्टेट टॉपर,सीएम नीतीश का सपना हुआ पूरा,गरीबो के घर तक पहुंची शिक्षा।- विधायक रणधीर कुमार सोनी

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

विहार में मैट्रिक परीक्षा परिणाम ने यह प्रमाणित कर दिया है कि विहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का महत्व बढ रहा है,।शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी ने शेखपुरा सहित विहार के होनहार छात्र और छत्राओं को बधाई दिया है,जिन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में राज्य और जिला स्तर पर बेहतर परिणाम लाए है।विधायक ने कहा कि विहार के मुखिया नीतीश कुंमार का सपना रहा है कि गरीब के झोपड़ियों तक शिक्षा की रोशनी पहुंचे,और इस वर्ष बिहार बोर्ड ने जो मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें एक सब्जी बेचने बाले का बेटा विहार का टॉपर हुआ ,यह विहार जैसे राज्य के लिए शुभ संकेत है।विधायक ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व की सरकार में गरीब और दलित का बेटा मैट्रिक तक पढ़ाई पूरा नही करते थे लेकिन जब से विहार में एडीए की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृवत में चल रही है तब से सरकारी स्कूलों में भी शिक्षा के क्षेत्रों में अचूक परिवर्तन हुआ है।शेखपुरा जिले के सफल सभी छात्र और छात्रओं को बधाई देते हुए विधायक ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए भी राज्य सरकार मदद कर रही है ताकि देश और राज्य की बेहतर सेवा कर सके।

Related posts

कोरोना संक्रमण के खिलाफ आज पंचायतस्तरीय जनप्रतिनिधियों को लगाया जाएगा टीका

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के ध्रुवगामा पंचायत के 6 पट्टी निवासी पूर्व उप डाकपाल सह पैक्सअध्यक्ष 95 वर्षीय चंद्रदेव प्रसाद सिंह की आकस्मिक निधन हो जाने से पूरे क्षेत्र में मातम फैल गया

ETV News 24

चंदनपुरा गांव के निवासी अभिषेक सिंह को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रोहतास जिला के जिला संयोजक बनाया गया

ETV News 24

Leave a Comment