ETV News 24
Other

प्रेरक संघ मानव श्रृंखला के लिए लोगों कर रहे है जागरूक

करगहर/रोहतास

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर— बिहार राज्य प्रेरक समन्वयक संघ के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि जल जीवन हरियाली,नशा मुक्ति ,बाल विवाह ,दहेज प्रथा को लेकर 19जनवरी को बनने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के लिए पुरे बिहार के साक्षरता प्रेरक समन्वयक गांव गांव जाकर डोर टू डोर कैंप चला रहे है, कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों की मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाकर सफल किया जाये।वहीं उन्होंने बताया कि प्रेरकों के वर्तमान में बेरोजगार रखा गया है और ढाई साल का मानदेय भी बकाया है फिर भी सरकार के इस कदम को सराहनीय बताते हुए पुरे बिहार के प्रेरक 19जनवरी के बनने वाली मानव श्रृंखला के लिए दिन रात लग कर लोगों को जागरूक कर रहें है साथ ही 19जनवरी को मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए भी अपील कर रहे है।

Related posts

तिलौथू में शिक्षकों ने किया विधायक का घेराव

admin

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ अनुमंडल मसौढ़ी के कार्यकारिणी की हुई बैठक

admin

ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत

admin

Leave a Comment