ETV News 24
उत्तर प्रदेश

मौलाना मोहम्मद जाफर हिदायत देते हुऐ कहा शिया समुदाय की मस्जिदों में नहीं होगी अलविदा जुमा व ईद की नमाज

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

 ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – जामा मस्जिद अमहट के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद जाफर खान से जब इस सम्बन्ध में वारता की गयी कि जुमअतुल विदा और ईद की नमाज कैसे अदा होगी और लोग ईद कैसे मनाऐंगे। तो उन्हों ने बताया रमजान से जामा मस्जिद बंद है सभी लोग अपने अपने घरों में रोजा रखे वहीं अफतार किया और नमाज व कुरान की तेलावत अपने घरों में रहकर किया कोई भी नमाज जमाअत के साथ नहीं हुई । कोविद19करोना वायरस को देखते हुऐ सरकार ने लाक डाउन का जो ऐलान किया है उसका पालन करना हम सभी का कत॔व्य है। और हमारा ईमान है इसी को देखते हुऐ इस साल सारे प्रोग्राम को स्थगित करने का ऐलान किया गया है ।आइन्दा साल माहौल ठीक होने पर सारे काय॔क्रम पूव॔ की तरह किये जाऐगे।इसलिऐ मैं अपने जिले वासियों से अपील करता हूं कि घरों में रहकर इबादत करें जमाअत से जुमा व ईद की नमाज नहीं होगी सब अपने अपने घरों पर ईद मनाऐंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इनसानियत को बचाना सबसे बड़ा धम॔ है। और खुदा से दुआ करें कि इस बीमारी से हमारे देश हिन्दोस्तान को नेजात मिले और हम सभी देशवासी फूलें फलें और आबाद रहें।कार्यक्रम की जानकारी शिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैदर अब्बास खां ने दिया ।

Related posts

दारुल उलूम देवबंद मे राष्ट्रीय ध्वज फैराकर मनाया जश्ने आजादी का कार्यक्रम — उलेमाओं ने बताया देश की आजादी के लिए उलेमाओ का कितना रहा है योगदान

ETV News 24

मैनपुरी पहुंची भाजपा जन विश्वास यात्रा / कस्बा करहल में हुआ अभूतपूर्व स्वागत

ETV News 24

एसडीएम ने परीक्षा केन्द्र की परखी व्यबस्थाऐ

ETV News 24

Leave a Comment