ETV News 24
Other

पलुहड़ ग्राम में शुक्रवार से चार दिवसीय देवी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभराम्भ किया गया

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

टिकारी प्रखण्ड के पलुहड़ में शुक्रवार से चार दिवसीय देवी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभराम्भ किया गया। आयोजित धार्मिक अनुष्ठान की आरंभ भक्तों द्वारा कलश यात्रा व जलभरी के साथ शुरू की गई। पुरोहित पंडित नीरज द्विवेदी के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ 151 श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में शामिल होकर उत्तरवाहिनी मोरहर नदी के पंचदेवता तट से जलभरी का कार्यक्रम किया गया। समारोह के आयोजक मंडली में शामिल कपिल कुमार ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान में मृतिकाहरण, मंडपच्छादन, हरिद्रावन्दनम, देवी नगर परिक्रमा व पूजन, वेद पूजन, प्राण प्रतिष्ठा व भंडारा का आयोजन किया जाएगा। वहीं समारोह के अंतिम दिन रात्रि में देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा। अनुष्ठान को लेकर पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।
अनुष्ठान में मुख्य श्रोता प्रकाश कुमार व उषा देवी शामिल है। चार दिनों तक प्रतिदिन संध्याकालीन प्रवचन की जाएगी। आयोजक मंडली में रामाशीष यादव, सुभाष दास, गुड्डू कुमार, मंटु कुमार, कुंदन दास सहित कई लोग शामिल है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने प्रदेश एवं देशवासियों को बिहार दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी

admin

अग्निपीड़ित परिवार को बीच प्रशासन एवं समाजसेवी लोगों द्वारा राहत सामग्री का वितरण

admin

बिहार: समस्तीपुर में रफ्तार का कहर एक कि मौत

ETV NEWS 24

Leave a Comment