ETV News 24
Other

जदयृ अध्यक्ष दीपक चौबे ने किया दही चूड़ा एवं खिचड़ी का आयोजन

नौहट्टा/रोहतास

स्थानीय बीआरसी भवन के सामने स्थित मैदान में राजग ने चुडा दही भोज का आयोजन दीपक चौबे के अगुवाई में किया गया। आयोजन में जिप सदस्य ने कहा कि नौहट्टा प्रखंड कैमूर पहाड़ी व सोन के बीच बसा हुआ है। प्रखंड की चौड़ाई पांच किलोमीटर से अधिक नहीं है। लोग बालू की समस्या से त्रस्त हैं जिसकी समाधान करने की जरूरत है। जब आवास योजना के लाभार्थी बालू मंगाते हैं तो प्रशासनिक अधिकारी ट्रैक्टर पकड लेते हैं। जल जीवन हरियाली पर चर्चा करते हुए मानव श्रृंखला में बढ चढ़कर भाग लेने की संकल्प लिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर तैयारी करने का निर्णय लिया गया। प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मिल बैठकर समस्या समाधान करने की बात कही। पुर्व विधायक श्याबिहारी राम ने कहा कि कि नौहट्टा में बिजली की समस्या दूर किया वहीं दुर्गावती डैम को चालू करवाया सड़क समस्या को दूर किया पहडीया डीग्री काॅलेज खोलवाया। जीप सदस्य महेंद्र कुमार, उपप्रमुख विनय कुमार, बीडीओ बैजू मिश्रा, थानाध्यक्ष कृपाशंकर साह, मुंगेरी पासवान, श्रीराम सिंह, प्रणव पांडेय, प्रमोद चंद्रवंशी, तरूण पांडेय, उदय तिवारी, नीतेश सिंह, श्री राम सिंह रामाधार सिंह,दिलीप तिवारी मदन मिश्रा महेंद्र गुप्ता रामप्रवेश चन्द्रवँशी प्रमोद चन्द्रवँशी सिकन्दर चेरो साकेत सिंह उज्जवल दूबे,दिलीप सिंह, भोला कुमार, राजेंद्र प्रसाद,सम्भु राम सनोज राय, करूणा कश्यप, अमरावती देवी आदि थे।

Related posts

आपसी विवाद में घर में घुसकर की मारपीट , तोड़फोड़ कर लगाई आग , प्राथमिकी दर्ज

admin

गरीबों को वास भूमि का परचा देने की माँग पर सोमवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखण्ड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना

admin

18 वर्षों की कानूनी-लड़ाई के बाद हिन्दुस्तान मीडिया वेन्चर्स लि0 ने अवैध और बिना निबंधनवाले दैनिक हिन्दुस्तान के मुंगेर संस्करण का प्रकाशन और बिक्री आज से बन्द किया, नया पूर्बी बिहार ।नगर संस्करण्। की शुरूआत कीं: बिहार सरकार ने दैनिक हिन्दुस्तान के मुंगेर संस्करण का सरकारी विज्ञापन विगत दो वर्षों से बन्द रखा है

admin

Leave a Comment