ETV News 24
Other

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवान

करगहर प्रखंड से मानव श्रृंखला के लेकर निकाली गई मोटरसाइकिल रैली

करगहर —जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल

विवाह, दहेज प्रथा को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी पंकज दीक्षित व पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर करगहर प्रखंड शिक्षा कार्यालय के परिसर से मोटरसाइकिल रैली को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मानव श्रृंखला के जागरूकता मोटरसाइकिल रैली के रवाना होने से पहले प्रखंड मुख्यालय के सभागार में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने सभी जनप्रतिनिधि ,सभी विकास मित्र,ग्रामीण आवास सहायक ,पंचायत रोजगार सेवक ,टोला सेवक,किसान सलाहकार एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी व कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन ने मानव जाति सहित सभी जीव जंतु के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा कर दिया है। इससे लड़ने एवं अपनी भावी पीढ़ी को एक स्वस्थ समाज देने हेतु हमें बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।जल संचय एवं जल स्रोतों के संरक्षण मौसम के अनुकूल फसल उगाने अक्षय ऊर्जा एवं हरित आवरण को बढ़ाने हेतु सरकार आपके साथ खड़ी है। हमें अपने भावी पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य देना है! जिसमें नशा, बाल विवाह एवं दहेज का स्थान नहीं हो। जहां जल जीवन हरियाली हो, पीने का साफ पानी ,सांस लेने की साफ हवा और खेतों में उपजाऊ मिट्टी हो।साथ ही साथ 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में सभी जनप्रतिनिधियों , कर्मियों व गणमान्य लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का अपील किया।साथ ही उन्होंने कहा कि19जनवरी को सासाराम -चौसा पथ पर बनने वाली मानव श्रृंखला में सभी लोग एक दूसरे का हाथ थामे पूरे विश्व को एक संदेश दे।ताकि हम बदलते जलवायु परिवर्तन के प्रति सजग है,और हमारे समाज में सामाजिक कुरीतियों का कोई स्थान नहीं है।वही प्रखंड परिसर में कला जत्था के टीम के द्वारा मानव श्रृंखला के सफल बनने हेतु कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरूक किया गया।मौके पर उपस्थित डीडीसी सुरेन्द्र प्रसाद ,अनुमण्डल पदाधिकारी राज कुमार गुप्ता,जिला परियोजना प्रबंधक(जीविका )आचार्य ममट, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद असलम, अंचलाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव, प्रखंड समन्वयक श्री कृष्णा कुमार सिंह, मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी सज्जाद जहीर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जीविका )रागीब आलम ,प्रखंड साधन सेवी संजय कुमार शर्मा,लेखा सहायक अजय कुमार, संकुल समन्वयक प्रदीप कुमार सिंह, बीडीएमसी डाटा आपरेटर रोहित कुमार,सहित सभी पंचायत मुखिया , बीडीसी, प्रखंड सभी शिक्षक, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य के साथ-साथ सभी प्रखंड कर्मी व अन्य ग्रामीण जनता मौजूद थे।

Related posts

बिहार ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, ने जदयू कार्यालय का किया उद्घाटन

admin

नाक के मासा के ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत

ETV NEWS 24

मुख्यमंत्री ने संदिग्ध कोरोना मरीजों की जाॅच हेतु किट्स उपलब्ध कराने के लिये बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दिया धन्यवाद

admin

Leave a Comment