ETV News 24
Other

बीडीओ ने किया प्राधानाध्यापकों के साथ बैठक,कहा समाज निर्माण में आपकी भुमिका महत्वपुर्ण

दिनारा/रोहतास

प्रखंड विकाश पदाधिकारी संजय कुमार दास ने जल-जिवन-हरियाली ,नशामुक्ती,दहेज,वाल विवाह पर 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृखंला को सफल बनाने के लिए प्रखंड के लगभग सभी सरकारी विद्यालयों के प्राधानाध्यापकों के साथ प्रखंड साभागार में बैठक किया.बैठक में बीडीओ संजय कुमार दास ने मानव श्रृखंला के आयोजन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी को उनके जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए रूट चाट से लेकर निर्धारित समय के बारें में जानकारी दिया. इस अवशर पर प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने प्राधानाध्यापकों से कहा की मानव श्रृखंला को ऐतिहासिक बनाकर दिनारा के गौरव को और उपर ले जाने की जिम्मेदारी सामुहिक है,इसमें शिक्षकों की भुमिका और महत्वपुर्ण हो जाती है.शिक्षक समाज के दर्पण होते है.जिससे आप सभी के कंधे पर और जिम्मेदारी आएगी.उन्होंने कहा की विद्यालय में छात्रों को जल-जिवन-हरियाली ,दहेज,बाल विवाह व नशामुक्ती के बारें अभी से हीं शिक्षित बनाना होगा ताकि आगे चलकर इसे गंभीरता से समझ सके.बीडीओ ने प्राधानाध्यापकों मानव श्रृखंला के लीए लोगों को जागरूक करने का अहवाहन करते हुए कहा की जितना अधिक से अधिक लोगों जागृत करने का प्रयास करना होगा,ताकि मानव श्रृखंला दिनारा में इतिहास रच सके.बैठक में वरिय प्राधानाध्यापक दिलिप कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Related posts

एनएमसीएच में आइसोलेशन में भेजे गए कोरोना संक्रमित महिला के स्‍वजन

admin

रफ्तार ने बरपाया कहर, आमने-सामने की भिड़ंत में 5 की घटनास्थल पर ही मौत, तीन की स्थिति नाजुक

ETV NEWS 24

लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुचे कोनेश्वर महादेव मंदिर

admin

Leave a Comment