ETV News 24
Other

सासाराम एएसपी हृदय कांत पहुंचे पायलट धाम

सासाराम /बिहार

रोहतास- हमारा देश हमेशा से अतिथियों को सम्मान देते आया है। अपनों को आग में भूनकर अतिथियों की सेवा और शरणार्थियों की रक्षा करना हमारे देश का प्रथम कर्तव्य रहा है। उक्त बातें युवा कमीटी पायलट बाबा सासाराम के सचिव रमेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने पायलट बाबा धाम में आये हुए एएसपी हृदयकान्त को सम्मानित करते समय कहा।उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भवः अर्थात अतिथि देवता स्वरूप होता है। मंगलवार की देर शाम में पायलट बाबा से आशीर्वाद लेने पहुंचे एएसपी सासाराम हृदय कान्त को युवा कमीटी पायलट बाबा धाम सासाराम के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य रूप से सम्मानित किया गया।वहीं पहुंचे सासाराम एएसपी हृदय कान्त ने धाम की सराहना की और कहा कि इससे पूरे रोहतास जिलेवासियों को ही नहीं पूरे राज्य और देश के लोगों को गौरवान्वित महसूस करना चाहिए। ऐसा ऐतिहासिक जगह बहुत ही कम जगहों पर मिलता है। सम्मानित करने वालों में युवा कमीटी पायलट बाबा धाम सासाराम के प्रेमानंद गिरी, अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, सुधीर सिंह, बीरेंद्र सिंह, अमीत राठौर, शिक्षक संजय कुमार, सुधीर सिंह, रोहित सिंह चौहान, डॉक्टर राहुल श्रीवास्तव, राजू सिंह, हंस कुमार सिंह, छोटन पांडे, ओम सिंह, विनोद मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी कारवाई नही

admin

आशुतोष कुमार को पटना जिला ग्रामीण अध्यक्ष बनाये जाने पर  पार्टी के नेताओं ने बधाई दी

admin

पुलिस ने सात शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

admin

Leave a Comment