ETV News 24
Other

मानव श्रृंखला को ले उप प्रमुख के नेतृत्व में निकली जागरूकता रैली

संझौली/रोहतास

मानव श्रृंखला की तैयारी एवं संझौली में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संझौली उप प्रमुख डा मधु उपाध्याय के नेतृत्व मे जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली में साक्षरता मिशन के डॉ के के शर्मा, शिक्षा सेवक जाफर हुसैन, हसामुदीन, कामेशवर, शिक्षक एवं सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया । यह जागरूकता रैली संझौली प्रखंड कार्यालय से शुरू होकर के के उच्च विद्यालय होते हुए संझौली न्यू एरिया आकर समाप्त हुई । इस जागरूकता रैली में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के समर्थन में बच्चों ने नारे लगाए । मौके पर मौजूद उप प्रमुख ने बताया कि यह मानव श्रृंखला जल जीवन हरियाली के साथ ही नशाबंदी दहेज एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाज से हटाने के समर्थन में बनाया जा रहा है इसलिए इस मानव श्रृंखला में हम महिलाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ।आज फिर जलवायु परिवर्तन पूरे मानव जाति के अस्तित्व के लिये गंभीर समश्या बनी हुई है ।जब तक जल जीवन और हरियाली बनाए रखेगे तभी तक पृथ्वी पर जीवन संभव और सुरक्षित है।एक बार फिर बिहार इसिहास रचने जा रहा है।तो सब मिल कर एक बार फिर 19 जनवरी 2020 को दिन के 11:30 से 12 बजे तक हाथों में हाथ पकड़े विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण करे।जब तक जल जीवन हरियाली रहेगी तभी तक जीवन संभव है। इस जागरूकता रैली में के के उच्च विद्यालय गौरीशंकर उच्च विद्यालय प्रोजेक्ट महिला उच्च विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहित होकर हिस्सा लिया।

Related posts

लम्बे समय से फरार चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार

admin

सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त कराई गई

admin

आगामी 16फरवरी के होनेवाली कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर राजद में काफी उत्साह

admin

Leave a Comment