ETV News 24
Other

जनवितरण दुकानदारों के हड़ताल से उपभोक्ताओं में मची खलबली

सासाराम /बिहार

रोहतास जन वितरण दुकानदारों के हड़ताल के चलते उपभोक्ताओं को सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जन वितरण के दुकानदारों के हड़ताल के कारण इन दिनों उपभोक्ताओं को सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है
बता दे कि नए साल के पहले दिन अर्थात एक जनवरी से ही फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले जन वितरण के दुकानदार हड़ताल पर हैं। यह लोग अपनी दुकानें बंद कर ग्राहकों को अनाज आदि नहीं दे रहे हैं। यह लोग पिछले एक सप्ताह से अपने 8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। शेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन से जुड़े जन वितरण के दुकानदार हड़ताल पर हैं।
इन लोगों का कहना है कि इनके मानदेय में बढ़ोतरी की जाए साथ ही अनुकंपा का भी लाभ दिया जाए। एसोसिएशन के जिला सचिव रघुवर शर्मा ने बताया कि डोर स्टेप डिलीवरी में भी डीलरों को सही वजन कर अनाज नहीं दी जाती है। साथ ही किसी भी तरह की शिकायत होने पर बिना स्पष्टीकरण निलंबन की कार्रवाई कर दी जाती है। जिससे डीलर काफी परेशान है।

Related posts

Bengal man with dog’s photo on voter ID receives corrected card

admin

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों का अधिकार- डॉक्टर एसपी वर्मा

admin

Police seek contempt of court action against Harsh Mander over speech at Jamia

admin

Leave a Comment