ETV News 24
Other

कोई तो बताए कि कीचड़ में रास्ता है या रास्ते में कीचड़ हैं

नौहट्टा /रोहतास

मोहर घाट जाने वाला रास्ता हुआ कीचड़ में तबदील जो की अधर्म पर धर्म की विजय के लिए आज के दौर में कोलाहल के बीच शांति के लिए हाल में परम पूज्य जीयर स्वामी जी का 21 जनवरी से ही यज्ञ का आयोजन होने वाला है जोकि हजारों लाखों की संख्या में जीयर स्वामी जी का प्रवचन तथा प्रसाद के साथ पूजा अर्चना के लिए जग मंडप में पहुंचेंगे किंतु भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष चांद चौबे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इस रास्ते से यदि कीचड़ साफ नहीं हुआ तो जो नहा धोकर शुद्ध होकर यज्ञ के लिए आएंगे वह किस रास्ते से जाएंगे उनकी नहाने धोने की सारी सुधी सुधी में बदल जाएगी इसलिए इस रास्ते को उन्होंने साफ सफाई कराने के लिए प्रखंड स्तर के प्रतिनिधियों को गुहार लगाते हैं कि यह रास्ते अपनी है यह प्रखंड अपने हैं इसी स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेवारी हैं सभी लोग आए हम सब मिलकर इस को साफ सफाई करें ताकि दूरदराज से आए लोगों की कोई परेशानी ना हो बताते चलें कि
अभी भी उस रास्ते से सैकड़ो लोग दिन प्रतिदिन गुजरते हैं औऱ उसी रास्ते पे नाली का पानी 24 घँटा रास्ते पे बह रहा है और कोई इसपे ध्यान नही दे रहा है वही सतेंद्र दुबे आज इस घाट का निरक्षण कर रहे थे जब इतना नाली का पानी pcc रोड़ पे दिखाई दिया तो उन्होंने काहा की हम इस जगह के सभी जनता से सहयोग लेकर घाट को जल्द ही सही करने का प्रयास करेंगे जिससे होने वाले यज्ञ तथा गांव की अच्छी स्वच्छता के लिए सुंदर होगा।

Related posts

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भभ्य आयोजन होगा महाशिवरात्रि पूजन संस्कृतिक कार्यक्रम सह रात्री जागरण समारोह

admin

जो सुनता है श्रीमद् भागवत कथा उसे मिल जाती है मुक्ति

admin

बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटका युवक

admin

Leave a Comment