ETV News 24
Other

डीआरडीए सभागार में जिला परिषद की बैठक हुई

सासाराम /बिहार

रोहतास जिला के डीआरडीए सभागार में जिला परिषद की हुई बैठक जिसमें सदस्यों ने अधिकारियों पर पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की। जिसके बाद बैठक से गैर हाजिर रहने वाले जिला पशुपालन अधिकारी, आइसीडीएस डीपीओ के अलावा अन्य अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया। बैठक जिप अध्यक्ष नथुनी पासवान की अध्यक्षता में हुई। इसमें कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ । अध्यक्ष ने बताया कि पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की संपुष्टि की गई। इस दौरान कुछ जिप सदस्यों व प्रखंड प्रमुखों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। जिसका त्वरित निष्पादन करने का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया गया। कहा कि जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा निर्णय के आलोक में प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया, उस पर नाराजगी जताई गई। जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता के रिक्त पद को भरने के लिए विभाग को पत्र लिखने का भी फैसला लिया गया। साथ ही कुछ योजनाओं का भी चयन किया गया। बैठक में डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष आशा देवी, जिप सदस्य विरेंद्र सिंह, सर्वजीत कुमार, मंगल राम, धनजी शर्मा, राजेश सिंह, उषा पटेल, वंदना तिवारी, सुनीता देवी, रिकी देवी, रिकू देवी, नीतू सिंह, प्रखंड प्रमुख पूनम सिंह, रामकुमारी देवी, राकेश सिंह, मनोज सिंह, पवन कुमार समेत अन्य शामिल थे।

Related posts

लूट की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार

ETV NEWS 24

कोई तो बताए कि कीचड़ में रास्ता है या रास्ते में कीचड़ हैं

admin

CBSE को 12वीं की परीक्षा रद्द करनी चाहिये – शमायल अहमद

admin

Leave a Comment