ETV News 24
Other

लूट की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार

जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार) सोनो प्रखंड थाना क्षेत्र के.बेलंम्बा पंचायत अंतर्गत मनरेगा भवन के पीछे से गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में सी आई ए टी के जवानों के द्वारा बेलंम्बा मनरेगा भवन के पीछे छापा मारा गया । पुलिस को देखते ही सारे अपराधी भागने लगे पीछा करते हुए सीआई ए टी के जवानों ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया ।छापेमारी के दौरान लूट की योजना बनाते तीन अपराधी को सामान के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक देशी कट्टा एक जिंदा गोली और दो मोबाइल बरामद किया गया गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रोहित कुमार यादव पिता जामुन यादव ग्राम जोगिया टीला थाना झाझा दूसरा मुकेश यादव पिता संतोष यादव गांव मंगरार थाना लक्ष्मीपुर और तीसरा तस्बर अंसारी पिता अख्तर अंसारी ग्राम करहरा थाना झाझा का रहने वाला है जो कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था एवं वहां बैठकर योजना बना रहा था । तभी गुप्त सूचना थानाध्यक्ष राजेश कुमार को मिली कि कुछ लोग लूट की योजना बैठकर बना रहे हैं त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसे आई पी सी धारा के तहत उसे जेल भेज दिया है।

Related posts

बेगूसराय में पुलिस के कार्यशैली पर उठा सवाल,लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी

ETV NEWS 24

विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदो की मदद करना ही सच्ची मानवता का प्रतीक माना जाता वहीं माँ कमाख्या देवी मंदिर के धाम पर भूखे बंदरो को वितरण किया गया फल व लाई चना

admin

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 11वे दिन भी जारी रहा

admin

Leave a Comment