ETV News 24
Other

सिएए रद्द करो, एनआरसी व एनपीआर वापस लो: वाम दल

संविधान बचाओ- देश बचाओ-मजदूर बचाओ-रोजगार बचाओ-किसान बचाओ: वाम दल

नरकटियागंज आज वामदलों सी पी आई (एम), सी पी आई, भाकपा (माले) द्वारा 8 जनवरी को मजदूर संगठनों के अखिल भारतीय हड़ताल तथा 250 किसान संगठनों की अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा सम्पूर्ण ग्रामीण भारत बन्द के समर्थन में नरकटियागंज भगत सिंह चौक पर धरना दिया गया ।वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार देश के किसान ,मजदूर ,छात्र ,नौजवान के समस्याओं के समाधान के बदले साम्प्रदायिक उन्माद फैलाकर लोगों का ध्यान भटका रही है ।उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून ,राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर बना कर गरीब ,आदिवासी ,दलित ,अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ों को परेशान करना चाहती है ।
8 जनवरी को अखिल भारतीय स्तर पर ऐतिहासिक हड़ताल होगा ।जिसमें 50 करोड़ लोग हिस्सा लेंगे ।वामदल इस हड़ताल के समर्थन में सड़क पर उतरेगा ।
आज बेतिया में बिहार सरकार के मंत्री मंगल पाण्डेय के आगमन पर बजरंग दल के लोगों ने जंगी मस्जिद के पास अल्पसंख्यकों से टकराने का प्रयास किया । जिसका इस धरना के माध्यम से तीब्र भर्त्सना करते हुए साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने की अपील करते हैं ।
धरना की अध्यक्षता सी पी एम जिला मंत्री प्रभुराज नारायण राव ने की ।

Related posts

निजी कंपनी के कर्मचारी से अपराधियों ने लूटा ₹7लाख

ETV NEWS 24

शिक्षा सेवकों से की गई मानव श्रृंखला तैयारी की समीक्षा

admin

अगलगी में गरीब मजदूर का दस कठ्ठा का गेंहू जलकर राख, बाल-बाल बचा गांव

admin

Leave a Comment