ETV News 24
Other

पतिलार ग्रामीण क्रिकेट एसोसिएशन सौजन्य से पतिलार में पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ

चौतरवा।में पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।वही खेल के पहले दिन और दूसरे दिन उद्घाटन वाल्मीकि नगर विधायक श्री रिंकु सिंह।वही खेल के दूसरे दिन बगहा तिरुपति सुगर्स लिमिटेड के मालिक श्री दीपक यादव ने खेल उद्घाटन फीता काटकर किया।वही रिंकु सिंह अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट का खेल बहुत परिचायक होता हैं।और इसमें बैटिंग कला को बिखरने के लिए हर खिलाड़ी उत्साहित रहता हैं।और इसे देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में दर्शको की भीड़ उमड़ती हैं।इसके बाद विधिवत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेल में बेहतर प्रदर्शन किया।क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन रामनगर और कुशीनगर टीमों और दूसरे दिन बेतिया और पडरौना की टीम ने इंट्री किया। प्रथम मैच वीर इलेवन रामनगर ने टास जीत कर अपने कप्तान के नेतृत्व में आल आउट होकर 20 ओभर में 138 रनो का लक्ष्य रखा। वही प्रतिद्वन्दी टीम कुशीनगर ने 20 ओवर में ही 9 विकेट के नुकसान में 139 रन बनाकर वीर इलेवन रामनगर की टी को शिकस्त दे दिया वही दूसरे दिन की मैच में पडरौना की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते 9 विकेट पर बेतिया टीम के सामने 20 ओवर में जीत के लिये 198 रनों के लक्ष्य रखा,वही मैंच के दूसरे पारी में बेतिया की टीम 15 ओभर में 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ।विधायक बगहा तिरुपति शुगर्स लिमिटेड के मालिक श्री दीपक जाधव ने कहा कि ऐसे आयोजन कस्बे में होने चाहिए। इस तरह के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति लगन पैदा होगी। जब कस्बे से युवा खेलकर निकलेंगे तो बाहर होने वाले खेलों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। धीरे धीरे करके गांव कस्बे का ही युवा राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनता है। कहा कि कस्बे से ऐसे युवकों को तैयार करना है कि आगे चलकर जिला, प्रदेश व सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related posts

राष्ट्रीय जनतादल पार्टी के संजय यादव को निर्विरोध तीसरी बार धनरूआ प्रखंड अध्यक्ष चुने गए

ETV NEWS 24

गया शहर के एक निजी होटल में जिला स्तरीय बाल विवाह उन्मूलन हेतु गोष्टी का आयोजन

admin

पुलिस व जन प्रतिनिधि के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया

admin

Leave a Comment