ETV News 24
Other

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री छात्र राजीव केशरी के असमायिक निधन पर महाविद्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रहे एसएनएस कॉलेज के छात्र राजीव केशरी के असमायिक निधन पर शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित की गई। आयोजित शोक सभा में महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व उनके साथियों ने राजीव के साथ बिताये पल को साझा किया और राजीव के असमायिक निधन को छात्र संघ के लिए अपूरणीय क्षति बताया। लोगो ने राजीव के कुशल वक्ता एवं नेतृत्व क्षमता की भी सराहना की और महाविद्यालय के विकास में दिए योगदान को हमेशा याद रखने की बात कही। सभा के उपरांत लोगो ने दो मिनट का मौन रख व राजीव के तैलीय चित्र पर नम आँखों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। शोक सभा में प्राचार्य डॉ जयशंकर प्रसाद, प्रो राजीब कुमार सिंह, डॉ उदय पासवान, डॉ दीनदयाल गुप्ता, रोहित कुमार, संचित कुमार, धीरेंद्र कुमार, अमित सिंह, राजा पटेल, सौरभ शर्मा, गुड्डू कुमार, अंकित कुमार सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी व काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

प्रखण्ड के लाव स्थित पैक्स में धान अधिप्राप्ति शुक्रवार से शुरू की गई। शुरू की गई धान अधिप्राप्ति की शुरुआत बीडीओ वेद प्रकाश ने की। पैक्स अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सिंह उर्फ मंटु शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पैक्स में 4 कृषकों से कुल 403 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गई है। मौके पर बीसीओ एनके रजक, मखदुमपुर पैक्स अध्यक्ष, मुसी पैक्स अध्यक्ष, पैक्स सदस्य महेश शर्मा, सोनू यादव, कृषक पिंटू यादव, मुकेश कुमार, कुणाल शेखर, सियामनी प्रसाद, मुकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

फायरिंग मे रोजगार सेवक की भाभी की दर्दनक मौत घर मे माताम

admin

गैस सिलेंडर से लगी आग ,घर का पूरा सामान जलकर खाक

admin

मानव श्रृंखला से सरकार व समाज दोनों का बढ़ेगा सम्मान : संजय कुमार

admin

1 comment

Anonymous January 3, 2020 at 11:40 pm

कहां की घटना है

Reply

Leave a Comment