ETV News 24
Other

मानव श्रृंखला से सरकार व समाज दोनों का बढ़ेगा सम्मान : संजय कुमार

मानव श्रृंखला निर्माण की तैयारियां जोरों पर, प्रखण्ड के०आर०पी० संजय कुमार ने शिक्षा सेवकों के साथ की बैठक

19 जनवरी को होगा मानव श्रृंखला का निर्माण

तिलौथू /रोहतास

जिले के डिहरी प्रखण्ड में जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के लिए 19 जनवरी को मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर प्रखण्ड के०आर०पी० संजय कुमार ने शिक्षा सेवकों के साथ बैठक की। बैठक में एक ओर जहाँ अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तो वहीं आगे की रणनीति भी तैयार की गई। समीक्षा के क्रम में के०आर०पी० ने शिक्षा सेवक उमाशंकर प्रसाद, कौशल कुमार, विश्वरंजन, रमेश कुमार, अमित कुमार, गोपाल राम, पिंटू कुमार, विश्वरंजन, आनंदी राम, उपेंद्र राम, इनताफ हुसैन,और मोजाहिद हुसैन के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से अन्य सभी शिक्षा सेवकों को अवगत कराते हुए कहा कि डिहरी प्रखंड के सभी शिक्षा सेवक हमेशा से ही अपने कर्मबल और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय पिछले वर्षों के मानव श्रृंखला के निर्माण में कराते रहे हैं । इस बार भी उन्हें अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय सबको करना होगा। के०आर०पी० द्वारा शिक्षा सेवकों को निर्देश दिया गया कि रैली,नारा लेखन, संकल्प पत्र वितरण ,कैंडल मार्च, रन, होर्डिंग/फ्लैक्स, बैनर, रेडियो जिंगल,मशाल जुलुस और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सघन प्रचार -प्रसार किया जाए। साथ ही जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य व्यक्तियों , मीडिया पर्सन सहित सामुदायिक भागीदारी हेतु प्रयास किये जाये ताकि जल-जीवन-हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा के उन्मूलन एवं शराबबंदी के समर्थन में आयोजित राज्य व्यापी मानव श्रृंखला का संदेश जन- जन तक पहुँचे जिससे कि अधिक से अधिक लोग मानव श्रृंखला में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें । मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कम से कम दो घंटा पूर्व श्रृंखला मार्ग पर निर्धारित स्थल पर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय। सबके सहयोग से ही यह अभियान सफल होगा। बैठक के पश्चात प्रखंड परिसर में ही मानव श्रृंखला निर्माण कर पूर्वाभ्यास किया गया। मानव श्रृंखला 19 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
उक्त बैठक में प्रखण्ड साधन सेवी नंद किशोर, कमल रंजन, शिक्षा सेवक नीलू कुमारी, कुमारी नीता, मनीषा कुमारी, रीमा कुमारी, संजू कुमारी, पुष्पा देवी, सुनीता कुमारी, अनिता कुमारी, आशा कुमारी, संगीता कुमारी सहित कई शिक्षक और सभी शिक्षा सेवक उपस्थित थे।

Related posts

प्रमंडल के आयुक्त श्री असंगबा चुबा आओ द्वारा टिकारी अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

admin

जब श्रीकृष्ण से गोपियों ने लगायी गुहार…

admin

“सासाराम में आसमानी बिजली का कहर ,तीन की हुई मौत@# Etv News 24”

admin

Leave a Comment