ETV News 24
Other

सिरसिया में सीएए और एनआरसी के विरुद्ध विशाल सभा का आयोजन किया गया

समस्तीपुर/बिहार

हसनपुर /समस्तीपुर :- नेशनल फोरम पीपुल्स पब्लिक राइट व ह्यूमन राइट्स फोरम के बैनर तले शुक्रवार को सीएए और एनआरसी के विरूद्ध विशाल सभा का आयोजन किया गया। सिरसिया गांव में सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ जुटी। क्षेत्र के अलग अलग पंचायतों से भीड़ रैली की शक्ल में हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर नारेबाजी करते हुए सभा स्थल तक पहुंची। सिरसिया के सभी मार्गो पर नारे बाजी करते लोग सभा स्थल पर पहुंचे। सभा की शुरूआत भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ा गया। स्थानीय लोगों ने सीएए व एनआरसी को काला कानून बताया। स्थानीय युवा अनवर इकबाल ने कहा कि यह देश हिन्दू,मुसलमानों,सिख, ईसाई का देश है यहां बांटने की राजनीति नहीं चलेगी,जब तक हम जैसे लोग यहां है तबतक देश मे एनआरसी और सीएए को लागू नहीं होने देंगे। देखेंगे कैसे कागजात मांगता है कोई कागजात नहीं देंगे,लोग रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य चाहता है मोदी जी गरीबी पर बात कीजिए,स्वास्थ्य पर बात कीजिये, देश को मत बांटे। उन्होंने कहा जिसने जिन्ना को कबूल न करके गांधी को कबूल किया है उससे कागजात मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा भारत बासुदेव कुटुम्बकम के साथ जीता है। इस देश की आजादी के लिए सभी जाति धर्म के लोगों ने बलिदान दिया था। वही अली इमाम रहमानी ने कहा आज देश में नफरत फैलाने की साजिश रची जा रही है। आपसी सौहार्द को खत्म किया जा रहा है। जब देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के साजिश नहीं चला तो अब सीएए व एनआरसी लागू कर देश में तनाव उत्पन्न कर रहे हैं। मौके पर उपस्थित सभी एक साथ नारा लगाया कि आवाज दो हम एक हैं,भारत माता की जय आदि।

Related posts

मसौढ़ी के गंगाचक में वाइक सवार ने बिजली के खंभे में मारी ठोकर से दो की मौत

ETV NEWS 24

बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर मझौलिया सुगर इंडस्ट्रीज का डिस्टिलरी डिवीज़न में उत्पादन बंद

ETV NEWS 24

नंदनी मिष्ठान भंडार के मालिक पवन पांडे के हत्या के विरोध में दुकान बंद

ETV NEWS 24

Leave a Comment