मसौढ़ी के गंगाचक में वाइक सवार ने बिजली के खंभे में मारी ठोकर से दो की मौत
मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नवदपुर एवं मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर एक वाइक सवार ने अनियंत्रित होकर कर बिजली के खंभे में जबरदस्त ठोकर मारी मौके पर दोनों युवक की मौत हो गई। दोनों बिक्रम थाना क्षेत्र के मोहनचक के निवासी बताया जा रहा है।जो अपने धर से मसौढ़ी कुछ काम से आ रहे थे। मृतक मनोहर मांझी उम्र 27 वर्षीय वताई जा रही है। एवं सुनील मांझी का उम्र 30 वर्षीय वताई जा रहा है। और मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर थाने लाई और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। और मसौढ़ी थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।