ETV News 24
Other

मसौढ़ी के गंगाचक में वाइक सवार ने बिजली के खंभे में मारी ठोकर से दो की मौत

मसौढ़ी के गंगाचक में वाइक सवार ने बिजली के खंभे में मारी ठोकर से दो की मौत

मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नवदपुर एवं मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर एक वाइक सवार ने अनियंत्रित होकर कर बिजली के खंभे में जबरदस्त ठोकर मारी मौके पर दोनों युवक की मौत हो गई। दोनों बिक्रम थाना क्षेत्र के मोहनचक के निवासी बताया जा रहा है।जो अपने धर से मसौढ़ी कुछ काम से आ रहे थे। मृतक मनोहर मांझी उम्र 27 वर्षीय वताई जा रही है। एवं सुनील मांझी का उम्र 30 वर्षीय वताई जा रहा है। और मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर थाने लाई और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। और मसौढ़ी थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।

Related posts

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के ग्यारह पंचायत तो मैं जन वितरण दुकानों द्वारा लाभुकों को अप्रैल माह का नियमित बहू मुफ्त राशन का वितरण शुरू किया गया

admin

बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में महिला समेत दो जख्मी

ETV NEWS 24

दो लाख रूपए की खातिर पति ने 25 वर्षीया पत्‍नी को मारपीट कर घर से निकाला, पति समेत ससुराल के अन्‍य सदस्‍यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

admin

Leave a Comment