ETV News 24
Other

इको टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित होगा तुतला भवानी माँ का दरवार

सासाराम/बिहार

कैमूर पहाड़ी की गोद मे बसे तिलौथू प्रखंड स्थित तुतला भवानी वाटरफॉल एजलाशय को सुंदर, स्वच्छ व इको टूरिज्म बनाने के लिए वन विभाग द्वारा पहल शुरू कर दिया गया है. तुतला भवानी धाम के पास पांच हेक्टेयर क्षेत्र में पौधाशाला का निर्माण किया जा रहा है. वहीं तुतला भवानी धाम के रास्ते को सालों भर पैदल चलने लायक बनाया जायेगा. इस दो किलोमीटर जंगल क्षेत्र में पैदल चलने का रोमांच ही अलग होगा. सभी गाड़ियों का इधर प्रवेश निषेध किया जायेगा. इस पर्यटन स्थल से दूर बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, साइकिल व मोटरसाइकिल स्टैंड की भी व्यवस्था की जाएगी।
जबकि बुजुर्ग लोगों के लिए तुतला भवानी धाम से दो किलोमीटर दुरी तक बैटरी चलित रिक्शा चलाया जायेगा. साथ ही परिसर में चेंजिग रूम, शौचालय भी बनाया जायेगा. जिसकी तैयारियां वन विभाग द्वारा शुरू हो गयी हैं. वहीं तुतला भवानी वाटरफॉल के ठीक नीचे अवस्थित मां तुतलेश्वरी मंदिर में जाने वाले सीढ़ियों का निर्माण भी होगा.
डीएफओ प्रद्युम्‍न गौरव ने बताया कि तुतला भवानी प्राकृतिक रमणीक जगह है. इसे इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तुतला भवानी धाम में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वन विभाग द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है. जल्द ही तुतला भवानी धाम के सीढ़ियों का निर्माण, पहाड़ी पर दो किलोमीटर तक संपर्क पथ का कार्य शुरू होगा. झरना में स्नान करने के बाद कपड़ा बदलने शेड भी बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि तुतला भवानी इको टूरिज्म से सुसज्जित होने के बाद और अधिक रमणिक स्थल हो जायेगा. साफ-सफाई नियमित रूप से हो, धारा प्रवाह जल दूषित न हो इस पर भी खास ध्यान दिया जायेगा।

Related posts

ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के 14 वाँ जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया

admin

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मंगुराहा वन क्षेत्र से भटके बाघ के आने से दहसत में ग्रामीण

admin

गया मे नोन ओवन टैक्सटाईल्स मैनुफेक्चर्स ऐण्ड ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक

admin

Leave a Comment