ETV News 24
Other

प्रतिबंधित दवा बेचने के आरोपी को पुलिस को सौंपा

रोहतास/बिहार

डेहरी के मेडिकल दुकान में प्रतिबंधित दवाई बेचने से नाराज लोगों ने बुधवार को शहर के जक्की बिगहा मोहल्ले के एक दुकान पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पुलिस को लोगों ने आरोपी दुकानदार को हवाले कर दिया। जिसे हिरासत मे ले कर देहरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जो कि विवाहित पप्पू मेडिकल दुकान में नियमों को ताक पर रखकर दुकान मे प्रतिबंधित दवाइयों के इस्तेमाल में लाया जा रहा था। उसकी बिक्री कर रहा था.। इसकी जानकारी पीड़ित लड़कों के अभिभावकों को लगी तो दुकान पर पहुंच गए। लोगों का आरोप था कि यहा नशे के लिए इस्तेमाल में ली जाने वाली दवाइयां युवाओं को बेची जाती है.। यह कारोबार शहर के उक्त मोहल्ले के अलावा निलकुठी, इसलामगंज के साथ अन्य मोहल्ले मे युवाओं के लिए धड़ल्ले से चल रहा है। अभिभावकों को भनक लगी तो दुकान पर पहुंच गए लोगों का आरोप था कि यह नशे के लिए इस्तेमाल में ली जाने वाली दवाइयां युवाओं को बेची जाती है। यह कारोबार शहर के उक्त मोहल्ले के अलावा निलकुठी इस्लाम गंज के साथ आने मोहल्ले के युवाओं के लिए धड़ल्ले से चल रहा है।

Related posts

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) वास्तविकता एवं भ्रम-विचार गोष्ठी

admin

शहर में घूमते आवारा पशुओं से रहती है दुर्घटना की आशंका

ETV NEWS 24

मारपीट मामले के दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

Leave a Comment