ETV News 24
Other

डीलरों को हर हाल में पीओएस मशीन से खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश

करगहर/बिहार/सासाराम

करगहर से मो०शमशाद आलम की रिपोर्ट

करगहर —प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेन्द्र कुमार की देखरेख में सभी जनवितरण दुकानदारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीलरों को हर हाल में पॉश मशीन से ही लाभुकों को अनाज उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया, वहीं बैठक में डीलरों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष पॉश मशीन से खाद्यान वितरण करने में अपनी समस्याएं गिनाई। डीलरों ने बैठक में अपनी समस्याएं गिनाते हुए कहा कि पॉश मशीन से बगैर ऑपरेटर के सहारे खाद्यान का वितरण करने में परेशानी हो रही है,वहीं कुछ डीलरों ने खराब नेटवर्क का भी हवाला देकर पॉश मशीन से खाद्यान वितरण में अनावश्यक देरी होने की बात कही। डीलरों की समस्याओं पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि शुरुआती दौर में कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण ऐसी स्थिति बन रही है शीघ्र ही समस्या को दूर कर लिया जाएगा। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सा है मोहम्मद असलम वरीय लिपिक सतनारायण पासवान, डीलर जनार्दन उपाध्याय, उमेश श्रीवास्तव।

Related posts

लोकतंत्र विरोधी आदेश के खिलाफ रालोसपा ने करगहर में काला दिवस मनाया

admin

नासरीगंज के वार्ड 08 की टीम ने महादेवा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

admin

मसौढ़ी में फर्नीचर दुकान में लगी आग , एक लाख की संपति राख

admin

Leave a Comment