ETV News 24
Other

सभी पैक्स अध्यक्ष किसानों से धान खरीदें अन्यथा होगी कार्रवाई- — डीएम

सासाराम /बिहार

संदीप भेलारी,ब्यूरो चीफ सासाराम

रोहतास जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी पंकज दीक्षित की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्ष एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ एक बैठक की गई। बैठक के दौरान किसानों से धान खरीद के विषय को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पैक्स अध्यक्ष सीधे तौर पर किसान से धान की खरीद सुनिश्चित करेंगे अन्यथा बिचौलिए से धान खरीद की शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।साथ ही किसानों से धान खरीदने के बाद दो दिनों के भीतर राशि का भुगतान किया जाएगा तथा धान खरीद की सारी जानकारी एंट्री करते हुए संबंधित वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट किया जाएगा। वहीं किसानों के राशि भुगतान में भी किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके अलावे डीएम ने सभी पैक्स अध्यक्षों से आगामी 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की तथा सभी पैक्स गोदामों के समीप पेड़ पौधे लगाने एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने की बात कही। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी समरेश कुमार, कॉपरेटिव बैंक के एमडी प्रभाकर कुमार सहित सभी पैक्स अध्यक्ष व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में जिला मुख्यालय के समीप जाप का महाधरना

admin

ऑटो एवं ट्रैक्टर के धक्के से 2 वर्षीय बच्ची की मौत, छः घायल

ETV NEWS 24

मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता, कोहरे का फायदा उठा लूटपाट करने वाला गैंग गिरफ्तार

admin

Leave a Comment