ETV News 24
Other

ऑटो एवं ट्रैक्टर के धक्के से 2 वर्षीय बच्ची की मौत, छः घायल

जहानाबाद से आशिफ नेशहत की रिपोर्ट

जहानाबाद/बिहार :- ज़िले के घोसी धामापुर मुख्य नहर मार्ग पर गैस गोदाम के समीप ऑटो एवं ट्रैक्टर की टक्कर से ऑटो पर सवार करीब  2 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई । साथ ही करीब आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए । घोसी की दिशा से ऑटो पर सवार होकर कुछ लोग तेल्हाड़ा एकंगरसराय जा रहे थे । इसी बीच गैस गोदाम के समीप विपरीत दिशा से आती हुई ट्रैक्टर ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दी । जिससे ऑटो पलट गया और सवार सभी लोग जख्मी हो गए । ऑटो के पलटने से तेल्हाड़ा गांव निवासी सूरज बिंद की बेटी 2 रूबी कुमारी मौके पर ही मौत हो गई । घोसी पुलिस की मदद से बाकी बचे जख्मी का ईलाज पीएचसी घोसी लाकर कराया गया । जख्मी व्यक्ति में नालंदा जिले के निश्चलगंज थाना क्षेत्र के शिव नगर बाजार पर निवासी शैलेंद्र कुमार एवं रजंती देवी कोठरी इब्राहिमपुर गांव निवासी शोमर बिंद एवं शोभी बिंद शामिल है । हालाकी शैलेंद्र कुमार एवं शोभी बिंद की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया ।

Related posts

शिक्षिका ने छात्र को पीट कर हाथ का अंगुली तोड़ा।ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के शिक्षिका व संचालक पर केस दर्ज

ETV NEWS 24

अपराधियों ने 35 वर्षीय युवक को गोली मार कर किया जख्मी

ETV NEWS 24

ईमानदारी एक जीवन शैली” के तहत नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने चलाया सतर्कता जागरूकता अभियान।

ETV NEWS 24

Leave a Comment