ETV News 24
Other

शिक्षकों ने बांटे छात्रों के बीच गर्म कपड़े

अरवल/बिहार

अरवल से निशांत मिश्रा की रिपोर्ट

अरवल जिला के कुर्था प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेनीपुर मैं नियोजित सहायक शिक्षक संतोष कुमार द्वारा उक्त विद्यालय में पढ़ने वाले पिछड़े अति पिछड़े को महादलित परिवार के बच्चों के बीच गुरुवार को गर्म कपड़े वितरित कर जहां गुरु शिष्य परम्परा को मजबूत किए वही समाज सेवा एक मिसाल कायम की है विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने वाले नियोजित शिक्षक संतोष कुमार ने बताया के इस कड़ाके की ठिठुरते सर्दी में भी बच्चे कपड़े के अभाव में विद्यालय आते थे जिसे देख मुझे रहा नहीं गया और उनके परिजनों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी इस कारण उनके परिजनों को गर्म कपड़े खरीदने को बोलने में हम खुद को असक्षम पाएं इसलिए हम बच्चों के लिए बाजार से निजी मद से दर्जनों स्वेटर जैकेट टोपी जैसे विभिन्न तरह के गर्म वस्त्र बच्चों के बीच बाटे इनके इस क्रियाकलापों से क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी कार्यकर्ता जहां प्रसनजीत हैं वह है इनके सहयोगी शिक्षक इनके इस कार्य को लेकर उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं वस्त्र वितरण कार्यक्रम के ले विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सहित ने कहा कि इनके इस तरह के कार्य समाजिक ही नही मानवता का भी परिचय देता इस कार्यक्रम में विद्यालय के सहयोगी शिक्षक जयंत कुमार रेनू देवी सुधा भारती अनूप कुमार सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे

Related posts

बिहार बटालियन एनसीसी राम रूप प्रसाद कॉलेज भेड़गावां मसौढ़ी  के एनसीसी कैडेटों के द्वारा माक्स बनाया जा रहा है

admin

धनरुआ मुखिया संगीता देवी ने पुलिसकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियो को 50 तौलिया, माक्स साबुन सेनिटाइजर दिया गया

admin

सवासिन ग्राम से बोरी में बन्द शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

admin

Leave a Comment