ETV News 24
Other

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तिलौथू द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जयंती मनाई

तिलौथू /रोहतास

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तिलौथू द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जयंती तिलौथू के एक निजी शिक्षण संस्थान में संगोष्ठी का आयोजन कर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर उपाध्यक्ष सुखदेव कुमार तथा संचालन नगरमंत्री अभिषेक सिंह ने किया। पूर्व नगर अध्यक्ष विकास लाल ने कहा कि वाजपेयी जी ने मूल्यों और आदर्श आधारित अपनी राजनीति से भारत में विकास और सुशासन के युग की शुरूआत करने वाले जन-जन के प्रिय नेता थे। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नगरमंत्री अभिषेक सिंह ने कहा कि आज दो महापुरूष भारतरत्न अटल जी एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जन्मदिवस है। दोनों भारत की चिर सनातन गौरवशाली संस्कृति एवं जीवन मूल्यों के पोषक,वास्तव में दोनों ही विराट पुरुषों का जीवन विशेष लक्ष्य के लिए समर्पित था। दोनों ही निरलस, निरहंकार, निराकांक्ष, निष्काम भारतभक्त थे। शिक्षा और ज्ञान की अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर समाजिक कुरीतियों पर कठोर प्रहार करने वाले महान शिक्षाविद थे महामना पंडित मदन मोहन मालविय जी वाजपेयी जी। पूर्व जिला संयोजक संजय तिवारी एवं रौशन कुमार ने भी संबोधित किया। नगर उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में शिक्षक रमेश कुमार, विकास कुमार शर्मा, मनजीत कुमार, पंकज कुमार, शालिनी कुमारी, कविता कुमारी सहित सैकडों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

Related posts

समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सहुरी गांव से दो कारोबारी को शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV NEWS 24

“मसौढ़ी में होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च#@ Etv News 24

admin

गरीब बच्चों के लिये बोधगया में संचालित फ्री स्कूल में पहुचे जापान के धर्मगुरु GURU MONJU SATYA. पहुचे बोधगया। बच्चों को दिया आशीर्वाद। आर्थिक सहायता करने का दिया भरोसा। स्कूल परिसर में पीपल बृक्ष लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

admin

Leave a Comment