ETV News 24
Other

गरीब बच्चों के लिये बोधगया में संचालित फ्री स्कूल में पहुचे जापान के धर्मगुरु GURU MONJU SATYA. पहुचे बोधगया। बच्चों को दिया आशीर्वाद। आर्थिक सहायता करने का दिया भरोसा। स्कूल परिसर में पीपल बृक्ष लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

गया/बिहार

बोधगया के रतिबिघा में पिछले कई वर्षों से संचालित जेनमिताभ फ्री स्कूल के बच्चों के लिये आज खास दिन था। उनसे मिलने जापान से चलकर GURU MONJU SATYA आज यहां पहुचे हुये थे। जापान के यह चर्चित धर्मगुरु साईं भक्त हैं लेकिन बौद्ध धर्म के प्रति भी अटूट आस्था रखते हैं। स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने उनका स्वागत भव्य तरीके से किया। धर्मगुरु द्वारा इस स्कूल के बच्चों को पूर्व से मदद की जाती है। आज भी उन्होंने फूल का छिड़काव कर बच्चों को आशीर्वाद दिया और ठंढ को देखते हुये उनके लिये गर्म कपड़े उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। धर्मगुरु के द्वारा स्कूल परिसर में पीपल का पौधा भी लगाया गया। इस मौके पर स्कूल के संचालक आनंद विक्रम ने बताया कि इस स्कूल के संचालन में फ्रांस के दानदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। हमे खुशी है कि अब जापान के गुरुजी भी मदद करने को आगे आये हैं। इससे गरीब बच्चों के जीवन स्तर में सुधार लाने की कोशिश में जुटे इस स्कूल को और बल मिलेगा। इस मौके पर पूर्व सांसद राजेश कुमार मांझी,मुरारी सिंह चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद विक्की कुमार,राहुल कुमार गुप्ता सहित गुरु जी के साथ आये उनके टीम के सदस्य थे।

रिपोर्ट- बिप्लव कुमार

Related posts

भागलपुर में वैन पलटने से 1 की मौत, 6 घायल

ETV NEWS 24

अवैध रूप से बालू की निकासी करने से मना करने पर दो पक्षों में हुई मारपीट, फायरिंग

admin

कोचस में डीलर तेरारा देवी की कलाबाजरी पकड़ी गई-विद्यानन्द

admin

Leave a Comment