ETV News 24
Other

बरांव स्थित रोहतास केंद्रीय विद्यालय में छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया

सासाराम/बिहार

रोहतास। प्रखंड के बरांव स्थित रोहतास केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। उद्घाटन प्राचार्य धनजीत सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के रचनात्मक कार्यों से बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ती है। छात्रों ने आकाश से लेकर जमीन तक विज्ञान से होने वाले कई प्रयोग करके दिखाया। स्टॉल नंबर एक पर जेसीबी मशीन, वाटर पंप, उर्जा चलित पवन चक्की व एटीम की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को उर्जा की बचत का संदेश दिया। कुशलतापूर्वक वाहन निर्माण व एटीम से पैसा निकालकर लोगों को मुग्ध कर दिया। जबकि दो नंबर स्टॉल पर स्वचालित कार, ग्रहों के माध्यम से घूमता सौरमंडल व आकाश में हो रही वैज्ञानिक हलचल से लोगों को अवगत कराया।
स्टॉल नंबर तीन पर लोगों ने पाक कला का भरपूर आनंद लिया। जबकि स्टॉल संख्या चार पर पेंटिग के माध्यम से अपनी कला बिखेरते हुए शानदार झील पर लोगों को सैर करते दर्शाया गया। प्राचार्य ने बताया की 2020- 21 सत्र से विद्यालय में स्वावलंबन, स्वास्थ्य व सेवा की पढा़ई भी शुरू की जाएगी। मौके पर शिक्षक अंभिक कुमार, रविद्र पांडेय, सुबोध कुमार, गुड्डू कुमार, सुप्रिया दुबे, साबित श्रीवास्तव, मीना देवी, चन्दन कुमार, रितेश कुमार, प्रीति कुमारी, सुरभि कुमारी, विशाखा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

विपुल चैरिटी ट्रस्ट के सौजन्या से संस्थापक डाॅक्टर राजेश गौतम ने असहाय लोगों के लिए उठाया अनोखा कदम कहा नि:शुल्क करेंगे गरीबों का आपरेशन

admin

सुपौल में जिंदा जल गई दो मासूम

admin

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद नें प्रशासन को सौपा अपना गेस्ट हाऊस मुसाफ़िरों के लिए

admin

Leave a Comment