ETV News 24
Other

तेज हवा ने बढ़ाई कनकनी

लखीसराय/बिहार

लखीसराय से संतोष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

लखीसराय जिले में दिसंबर 2019 अपने अंतिम पड़ाव पर है ,जाते जाते लरवीसराय जिले में कंपकंपाती ठंड ने लोगों की जिन्दगी को झकझोर दिया है हवा तेज होने के साथ ही तापमान लुढ़क कर 7 डिग्री सेलिसयस तक चला गया है लेकिन कनकनी ऐसी बढ़ी की लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गये जिला एवं नगर प्रशासन की ओर से व्यवस्था का आलम यह है कि शहर से लेकर गांव तक में ढ़ूढ़ने से कहीं अलाव नजर नहीं आ रहा है नगर परिषद की तो बात ही निराली है । यहां भोज के समय कोहरा रोपने की कहावत चरितार्थ हो रही है । पिपरिया प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष शंकर यादव , लिटिल फ्लावर पबिलिक स्कूल के डायरेक्टर अवधेश कुमार निराला ,डालसा अधिवक्ता रजनीश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी से लखीसराय जिला में अलाव जलवाने की मांग की है ।

Related posts

शराब के नशे में हंगामा करते तीन गिरफ्तार, गए जेल

ETV NEWS 24

लॉकडाउन में शराब की कालाबाज़ारी करना पड़ा मंहगा

admin

शाम होते ही मोकामा बाजार में उमड़ पड़ती है भीड़,सोशल डिस्टेंसिंग फेल

admin

Leave a Comment